ICC Champions Trophy 2025: दूसरे सेमीफाइनल में होगी किवी और प्रोटियाज की टक्कर, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दूसरे सेमीफाइनल में होगी किवी और प्रोटियाज की टक्कर, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
  • न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल
  • लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच
  • भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे होगी मैच की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला फाइनलिस्ट टीम तो तय हो चुका है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेटों से मात देकर खिताबी जंग में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब दूसरे फाइनलिस्ट टीम का चुनाव बुधवार 5 मार्च को खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच से होगा। इस मुकाबले में एक तरफ न्यूजीलैंड है तो दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर खेला जाएगा।

दोनों टीमों ने जीत के साथ की थी अपने अभियान की शुरुआत

जानकारी के लिए बता दें, टूर्नामेंट में प्रोटियाज ने अभियान की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ 107 रन की जीत के साथ की थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। जबकि, ग्रुप स्टेज के तीसरे और आखिरी मैच में उन्होंने इंग्लैंड को मात दी थी।

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 60 रन की जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश को भी 5 विकेटों से मात दी थी। लेकिन भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में उन्हें करारी हार झेलनी पड़ी थी अपना पिछला मैच हारने के बावजूद, न्यूजीलैंड की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है और प्रोटियाज से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका भी अपने सभी खिलाड़ियों के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

पिच रिपोर्ट

दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच की मेजबानी लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम करने वाला है। यहां की पिच की बात की जाए तो, टूर्नामेंट में अब तक खेले गए तीन मैचों में से एक-एक मैच पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाली टीमों ने जीता है। जबकि एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ है। यहां की सतह पर उछाल देखने को मिल सकती है। बल्लेबाज अगर बीच में समय बिताने में सफल हो जाते हैं तो वे बहुत ज्यादा रन बना सकते हैं।

मौसम रिपोर्ट

टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच की शुरुआत दोपहर 2.30 बजे होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, मैच के दौरान यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार उस वक्त स्टेडियम में अधिकतम तापमान 22 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने की उम्मीद है।

कब और कहां देखे मैच?

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे होगी। फैंस इस मैच का लुफ्त स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोहॉटस्टार के जरिए उठा सकेंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका

रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एनरिक क्लासेन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रासी वान डेर डुसेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, वियान मुल्डर, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

न्यूजीलैंड

टॉम लैथम (विकेट कीपर), विल यंग, ​​केन विलियमसन, रचिन रविन्द्र, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, विलियम ओ'रुरके, काईल जैमीसन।

Created On :   5 March 2025 12:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story