Badminton Asia Championships 2025: टूर्नामेंट का हुआ आगाज, सिंधु और लक्ष्य के हाथों में भारत की कमान, इन खिलाड़ियों के खिलाफ करेंगे अपने अभियान की शुरुआत, जाने पूरी डिटेल्स

टूर्नामेंट का हुआ आगाज, सिंधु और लक्ष्य के हाथों में भारत की कमान, इन खिलाड़ियों के खिलाफ करेंगे अपने अभियान की शुरुआत, जाने पूरी डिटेल्स
  • बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2025 का आगाज हो चुका है
  • चीन के निगंबो शहर में किया गया टूर्नामेंट का आयोजन
  • सिंधु और लक्ष्य के हाथों में भारत की कमान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के निंगबो शहर में बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2025 का आगाज आज यानी मंगलवार 8 अप्रैल को हो चुका है। टूर्नामेंट में भारत से कई बड़े खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। इनमें लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय और पीवी सिंधु जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। बता दें, विश्व की 9वें नंबर की जोड़ी ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने टूर्नामेंट के इस सीजन से अपने नाम वापस ले लिए हैं। इनके अलावा मौजूदा पुरुष युगल चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी इस बार नहीं खेलेंगे।

इस टूर्नामेंट में महिला एकल में दो बार ओलंपिक पदक विजेता और विश्व की 17वें नंबर कि खिलाड़ी पीवी सिंधु अपने अभियान की शुरुआत इंडोनेशिया की विश्व नंबर 36 एस्टर नुरुमी त्रि वार्डोयो के खिलाफ करने वाली हैं। वहीं, विमेंस सिंगल्स में भारतीय खिलाड़ी आकर्षी कश्यप पहले दौर में चीन की यू हान के खिलाफ अपने अभियान की शुरआत करेंगी। इसके अलावा महिला एकल में भारत का नेतृत्व करने वाली अनुपमा उपाध्याय अपने पहले मैच में थाईलैंड की पूर्व विश्व चैंपियन रत्चानोक इंतानोन के खिलाफ खेलने वाली हैं। और विश्व की 22वें नंबर की खिलाड़ी मालविका बंसोड़ को पहले राउंड में एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता फांग जिए गाओ टकराना होगा।

पुरुष एकल की बात करें तो, पेरिस ओलंपिक में भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाने वाले लक्ष्य सेन चीनी ताइपे के वर्ल्ड के 14वें स्थान के खिलाड़ी ली चिया हाओ के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। वहीं, एचएस प्रणॉय और प्रियांशु राजावत अपने पहले मैच में क्रमशः चीन के गूआंग जु लू और थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन से भिड़ेंगे। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी किरण जॉर्ज मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने के िले क्वालीफायर राउंड में उतरेंगे।

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ी

मेंस सिंगल्स - लक्ष्य सेन, प्रियांशु राजावत, एचएस प्रणॉय, किरण जॉर्ज

मेंस डबल्स - हरिहरन अम्सकरुणन-रुबन कुमार रेथिनसबापति, पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय-साई प्रतीक के

विमेंस सिंगल्स - पीवी सिंधु, अनुपमा उपाध्याय, आकर्षी कश्यप, मालविका बंसोड़

विमेंल डबल्स - प्रिया कोंजेंगबम-श्रुति मिश्रा

मिक्सड डबल्स - रोहन कपूर-रुथविका शिवानी गद्दे, सतीश करुणाकरण-आद्या वरियाथ, ध्रुव कपिला-तनीषा क्रास्टो, आशिथ सूर्या-अमृत प्रमुथेश

लाइव कहां देखें मुकाबले?

बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप के जरिए किया जाएगा। इसके अलावा लाइव स्कोर वेबसाइट पर देख सकेंगे। टीवी पर मुकाबलों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

Created On :   8 April 2025 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story