IPL 2025: करीबी मुकाबले में जीती LSG, KKR को 4 रनों से हराया, प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंची

करीबी मुकाबले में जीती LSG, KKR को 4 रनों से हराया, प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंची
  • ईडन गार्डन में भिड़े कोलकाता और लखनऊ
  • टॉस जीतकर केकेआर ने चुनी बॉलिंग
  • लखनऊ के दिए 239 के टारगेट से 4 रन पीछे रह गई कोलकाता

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। आईपीएल में आज डबल हैडर यानी एक दिन में दो मैच खेले जा रहे हैं। दिन का पहला मैच कोलकाता और लखनऊ के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने कोलकाता को 4 रनों से हरा दिया।

मैच की शुरुआत में केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। एलएसजी (लखनऊ सुपर जायंट्स) ने पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए।

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में 239 रन के टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 234 रन ही बना सकी और 4 रन से मैच हार गई। टीम की तरफ से रिंकू सिंह ने 15 बॉल पर 38 रन बनाए और नाबाद रहे। उनके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 61 व वेंकटेश अय्यर ने 45 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से आकाशदीप और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट मिले।

निकोलस पूरन ने खेली तूफानी पारी

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ को ओपनर जोड़ी एडन मार्करम और मिशेल मार्श ने अच्छी शुरुआत दी। मार्श ने 81 जबकि मार्करम ने 47 रन की पारी खेली। इसके बाद निकलस पूरन ने 36 बॉल पर 87 रन की शानदार पारी खेली। इस तरह टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 238 रन बनाए। कोलकाता की तरफ से हर्षित राणा ने 2 और आंद्रे रसेल को एक विकेट मिला।

प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर आई लखनऊ

यह लखनऊ की लगातार दूसरी जीत है। टीम ने इस सीजन में अब तक 5 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 में उसे जीत मिली है जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ 6 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं सीजन में तीसरी हार के बाद कोलकाता के 4 अंक हैं और वह टेबल में छठे स्थान पर है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

केकेआर - अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन और वैभव अरोड़ा।

इम्पैक्ट प्लेयर - अंगकृष रघुवंशी।

एलएसजी - ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आवेश खान और आकाश दीप।

इम्पैक्ट प्लेयर - रवि बिश्नोई।

Created On :   8 April 2025 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story