IPL 2025: आज होने वाली है टूर्नामेंट के दो 'किंग्स' के बीच टक्कर, जाने मुल्लांपुर की पिच पर बल्लेबाज खोलेंगे धागे या गेंदबाज मचाएंगे धमाल

- आईपीएल के 22 मैच में होने वाली है CSK और PBKS की टक्कर
- पंजाब स्थित मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
- भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में आज यानी मंगलवार 8 अप्रैल को डबल हेडर मैच खेले जा रहे हैं। दिन का पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने हैं। वहीं, दिन का दूसरा मैच टूर्नामेंट के इतिहास की सफलतम टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। बता दें, पांच बार की चैंपियन सीएसके के लिए मौजूदा सीजन कुछ खास नहीं रहा है। उन्हें अब तक खेले गए चार में से तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, पंजाब किंग्स की शुरुआत तो ठीक रही थी लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं माही
पंजाब किंग्स के होमग्राउंड यानी मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जाने वाले मुकाबले में येलो ब्रिगेड की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की संभावना है। दरअसल, टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी जो कि एक समय डेथ ओवरों में टीम के लिए वरदान माने जाते थे, अब वह किसी अभिशाप से कम नहीं है। पिछले चार मैचों में उनका बल्ला बिल्कुल खामोश रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इस मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। हालांकि, भले ही माही का बल्ला ना चल पा रहा हो लेकिन वो अपनी विकेटकीपींग से काफी जलवा बिखेर रहे हैं। टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में दो दफा उनकी लाइटनिंग स्पीड वाली विकेटकीपींग देखने को मिली है।
पिच रिपोर्ट
मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम काफी नया है, इसका उद्घाटन पिछले साल ही हुआ था। अब तक इस मैदान पर कुल 6 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इन 6 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता हाथ लगी है। इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम कुल 3 बार जीती है तो पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 2 सफलताएं मिली है। वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा था। इस मैदान की पिच की बात करें तो, यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिल सकती है। वैसे तो यहां बड़ा स्कोर खड़ा करना काफी मुश्किल होता है लेकिन यहां टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में खेले गए पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 205 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था। वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो स्पिनर्स के मुकाबले यहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा सफलताएं हाथ लग सकती है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
ये दोनों ही टीमें टूर्नामेंट के पहले सीजन से खेल रही हैं। हालांकि, सीएसके बैन के चलते दो साल तक टूर्नामेंट में नहीं खेल सकी थी। बता दें, अब तक दोनों टीमें कुल 30 बार टकरा चुकी हैं। इन 30 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 तो पंजाब किंग्स ने 14 मैच जीते हैं।
कुल मैच - 30
पंजाब किंग्स ने जीते - 14
चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते - 16
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, विजय शंकर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी/अंशुल कंबोज, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
पंजाब किंग्स
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, मार्को जेनसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल।
Created On :   8 April 2025 5:36 PM IST