IPL 2025: वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में दिखा दो खिलाड़ियों के बीच 'ब्रोमांस', इंटरनेट पर वायरल हुआ क्लिप, फैंस दे रहे प्यार

वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में दिखा दो खिलाड़ियों के बीच ब्रोमांस, इंटरनेट पर वायरल हुआ क्लिप, फैंस दे रहे प्यार
  • RCB ने 12 रनों से दर्ज की जीत
  • वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में दिखा दो खिलाड़ियों के बीच 'ब्रोमांस'
  • इंटरनेट पर वायरल हुआ क्लिप, फैंस दे रहे प्यार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल 2025 के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12 रनों से जीत हासिल की। दोनों टीमों के बीच सोमवार को खेले गए रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेटों के नुकसान पर 221 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 9 विकेट गंवाकर 209 रन ही जोड़ सकी।

इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने काफी शानदार अंदाज में जीत दर्ज की। लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी इस जीत से ज्याद खेल के दौरान घट एक घटना का एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं।

इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये वीडियो भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का है। दरअसल, ये वीडियो मैच की पहली पारी का है। इस दौरान विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार स्ट्राइक पर थे और जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे। 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान पाटीदार ने बुमराह की गेंद पर सामने की दिशा में शॉट खेला था। जिसके बाद बुमराह ने गेंद को उठाया और उन्हें रन आउट करने की कोशिश की। हालांकि, इस दौरान वह असफल रहे थे। लेकिन इसके बाद किंग कोहली ने मजाकिया अंदाज में बुमराह को धक्का देकर दूर किया जिसके बाद दोनों हंस पड़े थे।

उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को जमकर प्यार दे रहे हैं। मैच की बात करें तो, मुकाबले में आरसीबी के दिए 222 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 9 विकेटों के नुकसान पर केवल 209 रन ही जोड़ सकी। आरसीबी की इस जीत में जितना योगदान कप्तान रजत पाटीदार और विराट कोहली ने दी थी उतना ही योगदान गेंदबाज क्रुणाल पांड्या की भी थी। उन्होंने टीम के लिए कुल 4 शिकार किए थे।

Created On :   8 April 2025 12:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story