IPL 2025: रिकलटन ने लपका सीजन का सबसे बेहतरीन कैच, इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो, फैंस कर रहे तारीफ

- रिकलटन ने लपका सीजन का सबसे बेहतरीन कैच
- कैच लपक रजत पाटीदार के कप्तानी पारी पर लगाया ब्रेक
- इंटरनेट पर वायरल हो रहा उनके कैच का वीडियो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेल जा रहे मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेटों के नुकसान पर 221 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने मुंबई इंडियंस के सामने 222 रनों का टारगेट खड़ा किया। टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की 67 रनों की अर्धशतकीय पारी और रजत पाटीदार की 64 रनों की कप्तानी पारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच की पहली पारी के दौरान कप्तान रजत पाटीदार ने काफी शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने टीम के लिए 64 रनों की तूफानी पारी खेली। लेकिन 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर वह तेज गेंदबाज ट्र्रेंट बोल्ट का शिकार हो गए। रजत जितना अपनी बल्लेबाजी के लिए सुर्खियों में उतना ही उनके आउट होने की चर्चा हो रही है।
दरअसल, तिलक के इस शानदार अर्धशतकीय पारी पर मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने ब्रेक लगाया था। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ट की फुल डिलीवरी पर पाटीदार ने स्कूप शॉट लगाया था। लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे पर लगी और हवा में काफी ऊंचा गई। जिसके बाद विकेटकीपर रयान रिकलटन ने तेजी से विपरीत दिशा में भागकर गेंद को लपक लिया। उनके इस शानदार कैच का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। उनके इस कमाल के कैच की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं।
Created On :   7 April 2025 11:10 PM IST