IPL 2025: आज चक्रवर्ती का चक्रव्यूह तोड़ पाएगी एलएसजी? हेड टू हेड रिकॉर्ड और मौसम से लेकर पीच रिपोर्ट कर यहां जाने सब कुछ

आज चक्रवर्ती का चक्रव्यूह तोड़ पाएगी एलएसजी? हेड टू हेड रिकॉर्ड और मौसम से लेकर पीच रिपोर्ट कर यहां जाने सब कुछ
  • चक्रवर्ती का चक्रव्यूह तोड़ पाएगी एलएसजी?
  • हेड टू हेड रिकॉर्ड और मौसम से लेकर
  • पीच रिपोर्ट कर यहां जाने सब कुछ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। आज मंगलवार को डबल हेडर का ये पहला मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। बतौर कप्तान अजिंक्य रहाणे (KKR) और ऋषभ पंत (LSG) आमने सामने होंगे। केकेआर की टीम ने अब तक सीजन में दो मैच जीतें हैं जबकि दो मैचों में हार का सामना किया है। मौजूदा समय में केकेआर की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर हैं। वहीं लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल पर छठे पायदान पर है। लखनऊ ने भी 4 मैचों में से दो मैचों में जीत और दो मैचों में हार का सामना किया है। तो चलिए जानते हैं की, आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या होगी, टीम के हेड टू हेड रिकॉर्ड अब तक क्या रहे हैं और मौसम का हाल क्या रहने वाला है।

कैसी होगी ईडन गार्डन्स की पिच

ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी, लेकिन यहां गेंदबाजों को अच्छा बोनस मिल सकता है। स्पिनर्स को अधिक मदद मिलेगी, टर्न देखने को मिल सकता है। आउटफील्ड तेज रहेगा, पॉवरप्ले में रनों का अंबार लग सकता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 200 से कम का स्कोर बनाया तो लक्ष्य का पीछा करना बहुत आसान हो जाएगा। बता दें कि, मैच 3:30 बजे शुरू होगा।

मौसम अपडेट

कोलकाता में मंगलवार को बारिश की संभावना नहीं है। यहां दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दिन में बारिश की संभावना केवल तीन प्रतिशत है। हालांकि यहां खिलाड़ी ह्यूमिडिटी से परेशान हो सकते हैं क्योंकि उसका प्रतिशत 71 होगा।

चक्रवर्ती का चक्रव्यूह कैसे तोड़ेगी LSG

ऐडन मारक्रम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर और ऋषभ पंत इन चार बल्लेबाज़ों पर LSG की बल्लेबाजी काफी हद तक टिकी हुई है। लेकिन इन चारों बल्लेबाजों के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती कमाल की गेंदबाजी करते हैं। पंत को तो वरुण ने छह पारियों में तीन बार आउट किया है और इस दौरान पंत अपने फॉर्म में भी नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं मारक्रम को वरुण आठ पारियों में चार बार और पूरन को आठ पारियों में दो बार और मिलर को पांच पारियों में तीन बार आउट कर चुके हैं।

टीम के हेड टू हेड रिकॉर्ड

2022 से आईपीएल में खेल रही लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के अब तक 5 मैच हुए हैं। इनमे लखनऊ ने 3 मैच जीते हैं और 2 मैचों में कोलकाता ने जीत दर्ज की हैं। केकेआर के सामने लखनऊ का सर्वाधिक स्कोर 210 का है। लखनऊ के सामने कोलकाता का सर्वाधिक स्कोर 235 रनों का रहा है।

ईडन गार्डन्स का रिकॉर्ड

ईडन गार्डन्स में आईपीएल के अब तक कुल 95 मैच खेले गए हैं। जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 39 बार जीत दर्ज की है। तो वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 56 मैच जीता है।

  • टॉस जीतने वाली टीम जीती- 50
  • टॉस हारने वाली टीम जीती- 45
  • ईडन गार्डन्स पर सबसे बड़ा टोटल- 262 (PBKS ने KKR के खिलाफ बनाए)
  • सबसे बड़ा पर्सनल स्कोर- 112 (रजत पाटीदार ने RCB के लिए LSG के खिलाफ बनाए)

केकेआर और लखनऊ की संभावित प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोइन अली, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा

लखनऊ सुपर जाइंट्स

मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, दिग्वेश राठी।

इम्पैक्ट प्लेयर: रवि बिश्नोई

Created On :   8 April 2025 6:35 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story