IPL 2025: वानखेड़े में भुवी ने रचा इतिहास, खास मामले में ड्वेन ब्रावो को पछाड़ पहुंचे सूची के टॉप पर

- RCB ने MI को 12 रनों से दी मात
- वानखेड़े में भुवी ने रचा इतिहास, बन गए टूर्नामेंट के सबसे सफल पेसर
- बतौर पेसर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो को पछाड़ा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सोमवार 7 अप्रैल को खेला गया था। मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12 रनों से जीत हासिल की। इस मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इतिहास रच डाला। भुवनेश्वर अब इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे सफल पेसर बन गए हैं। बता दें, उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 184 विकेट झटके हैं। इसी के साथ उन्होंने बतौर पेसर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में ड्वेन ब्रावो को पछाड़ टॉप पर पहुंच गए हैं।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भुवनेश्व कुमार ने 1 शिकार किया था। मैच के 18वें ओवर में उन्होंने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास में ड्वेन ब्रावो को पछाड़ आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पेसर बन गए।
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पेसर
भुवनेश्वर कुमार (भारत)- 184 विकेट- 180 मैचों में
ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज)-183 विकेट-161 मैचों में
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)-170 विकेट-122 मैचों में
जसप्रीत बुमराह (भारत)- 165 विकेट- 134 मैचों में
उमेश यादव (भारत)- 144 विकेट-148 मैचों में
मैच की बात करें तो, मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेटों के नुकसान पर 221 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने मुंबई इंडियंस के सामने 222 रनों के टारगेट सेट किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 9 विकेटों के नुकसान पर केवल 209 रन ही जोड़ सकी। आरसीबी की इस जीत में जितना योगदान कप्तान रजत पाटीदार और विराट कोहली ने दी थी उतना ही योगदान गेंदबाज क्रुणाल पांड्या की भी थी। उन्होंने टीम के लिए कुल 4 शिकार किए थे।
Created On :   8 April 2025 8:15 PM IST