IPL 2025: W,W,W,W,W, केकेआर के खिलाफ शार्दुल ने एक ओवर में डाली पांच वाइड गेंदें, अपने नाम किया मोहम्मद सिराज का एक शर्मनाक रिकॉर्ड

W,W,W,W,W, केकेआर के खिलाफ शार्दुल ने एक ओवर में डाली पांच वाइड गेंदें, अपने नाम किया मोहम्मद सिराज का एक शर्मनाक रिकॉर्ड
  • केकेआर के खिलाफ शार्दुल ने एक ओवर में डाली पांच वाइड गेंदें
  • बन गए आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा वाइड फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज
  • LSG ने 4 रनों से अपने नाम किया मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 रनों से जीत हासिल की। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस रोमांचक मैच में एक हैरतअंगेज नजारा देखने को मिला। दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने एक ऐसा स्पेल डाला जिसमें ना कोई छक्का आया और ना ही कोई ओवरथ्रो था लेकिन फिर भी इस ओवर में आधा दर्जन रन बने। ऐसे में सवाल उठता है आखिर ऐसा हुआ कैसे?

दरअसल, ये पूरा मामला दूसरी पारी के 13वें ओवर का है। इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी करने आए थे। लेकिन उनका ये ओवर टीम के साथ-साथ एक उनके लिए भी एक बुरा सपना साबित हुआ। अपने इस स्पेल में उन्होंने लगातार 5 वाइड गेंद डाली थी। जिसके बदौलत बिना कुछ किए ही कोलकाता के खाते में 5 रन जुड़ गए थे। इसके बाद टीम के कप्तान ऋषभ पंत उनपर काफी नाराज हुए। हालांकि, ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट हासिल कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई।

शार्दुल के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

शार्दुल ने अपने एक स्पेल में इतने वाइड बॉल डालने के साथ ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। दरअसल, शार्दुल टूर्नामेंट के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा वाइड डालने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बराबारी कर ली है। बता दें, सिराज ने साल 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में अपने एक स्पेल में 5 वाइड गेंदें डाली थी।

आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा वाइड फेंकने वाले गेंदबाज

मोहम्मद सिराज - 5 (2023 - बनाम मुंबई इंडियंस)

शार्दुल ठाकुर - 5 (2025 - बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स)

Created On :   8 April 2025 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story