IPL 2025: KKR ने जीता टॉस, LSG को बैटिंग के लिए बुलाया, कोलकाता की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव

KKR ने जीता टॉस, LSG को बैटिंग के लिए बुलाया, कोलकाता की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव
  • आईपीएल में आज हो रहे डबल हैडर मैच
  • पहले मैच में भिड़ेंगे लखनऊ और कोलकाता
  • ईडन गार्डन में दोपहर 3.30 से शुरु होगा मैच

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। आईपीएल 2025 में आज डबल हेडर है यानी एक दिन में दो मैच खेले जाने हैं। आज का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है। टीम ने मोइन अली की जगह तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। वहीं, लखनऊ पिछले मैच की प्लेइंग-11 के साथ ही इस मैच में उतरेगी।

दोनों टीमों ने इस सीजन में अब तक 4-4 मैच खेले हैं, जिनमें से दो में जीत और दो में हार मिली है। IPL में अभी तक कोलकाता और लखनऊ के बीच ईडन गार्डन्स में दो मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 1-1 मैच में दोनों की जीत मिली है। आखिरी मुकाबले में KKR को पिछल सीजन यानी आईपीएल 2024 में जीत मिली थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग- 11

कोलकाता नाइट राइडर्स - अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन और वैभव अरोड़ा।

लखनऊ सुपर जाएंट्स - ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आवेश खान और आकाश दीप।

Live Updates

  • 8 April 2025 3:32 PM IST

    KKR की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव

    कोलकाता ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। मोइन अली की जगह स्पेंसर जॉनसन को मौका दिया है। वहीं, लखनऊ ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

  • 8 April 2025 3:31 PM IST

    कोलकाता ने जीता टॉस, गेंदबाजी चुनी

    कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा- विकेट अच्छा दिख रहा है। हम टारगेट चेज करना पसंद करेंगे।

Created On :   8 April 2025 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story