IND vs AUS Test Series: ऐडिलेड मैदान पर बढ़त हासिल करने उतरेगी टीम इंडिया, ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन
- रोहित-शुभमन की होगी वापसी
- सुबह 9:30 बजे शुरू होगा मैच
- पिंक बॉल से खेला जाएगा मैच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ में खेले गए सीरीज के शुरूआती मैच में जीत की राह पकड़ ली है और पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। अब शुक्रवार 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे मैच में रोहित शर्मा की टीम पर नजर रहेगी। कंगारूओं के खिलाफ ऐडिलेड में खेला जाने वाला सीरीज के दूसरा टेस्ट डे-नाइट टेस्ट है। आमतौर पर टेस्ट मैच रेड बॉल से खेले जाते हैं लेकिन ऐडिलेड टेस्ट लाल गेंद के बजाय पिंक बॉल से खेला जाएगा।
भारत और ऐडिलेड के मैदान के बीच काफी गहरा रिश्ता है। दरअसल, यह वही मैदान है जहां आज से चार साल पहले टीम इंडिया ने एक बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020 के पहले मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया दूसरी पारी में महज 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जानकारी के लिए बता दें, भारत ने एडिलेड में कुल 13 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 2 मैच जीते हैं, वहीं 10 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
ऐडिलेड की पिच की बात करे तो, इतिहास में यहां तेज गेंदबाजों को काफी फायदा मिला है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों ने 26.98 की औसत से कुल 173 विकेट लिए हैं। जानकारी के लिए बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ मिशेल स्टार्क का 66 रन देकर छह विकेट लेना इस मैदान का बेस्ट स्पेल है।
एडिलेड टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
Created On :   6 Dec 2024 12:55 AM IST