LIVE जम्मू एवं कश्मीर चुनाव: जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर दोपहर 5 बजे तक 58.19% वोटिंग, किश्तवाड़ में 70.03 फीसदी, पुलवामा में रफ्तार स्लो
- जम्मू-कश्मीर के 7 जिलों में हुए मतदान
- फस्ट फेज में 219 कैंडिडेट्स ने आजमाई किस्मत
- 110 उम्मीदवार करोड़पति, 36 पर केस दर्ज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 90 सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में आज पहले चरण का विधानसभा चुनाव हुआ। राज्य के 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई है। इन सीटों पर 219 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। इलेक्शन कमीशन के अनुसार, 219 उम्मीदवारों में से 9 महिलाएं और 92 निर्दलीय कैंडिडेट्स शामिल हैं। साथ ही, 110 कैंडिडेस्ट करोड़पति हैं तो वहीं 36 के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
आज बिजबेहरा सीट पर भी चुनाव हुआ। यहां से इल्तिजा मुफ्ती चुनावी मैदान में हैं। वह महुबबा मुफ्ती की बेटी हैं। यह सीट मुफ्ती परिवार का गढ़ माना जाता है। बता दें कि, राज्य में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है। वहीं, बीजेपी अकेले चुनाव लड़ा। इसके अलावा महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने भी अकेले ही चुनाव लड़ा।
इन सीटों पर रहेगी नजर
पहले चरण के चुनाव में कुछ सीटों पर लोगों की खास नजर रही। इनमें बिजबेहरा, पहलग्राम, डोडा, डोडा पश्चिम, कुलगाम, रामबन, शोपियां और किश्तवाड़ सीट शामिल थी। बता दें कि, हाल ही में डोडा, शोपियां में आतंकी गतिविधि देखने को मिली थी। ऐसे में इन सभी सीटों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई। ताकि, चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गलती न हो सके। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 58.19% वोटिंग हुई है। बता दें कि, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा लोगों ने वोट डाले। वहीं पुलवामा में रफ्तार स्लो रही।
Live Updates
- 18 Sept 2024 12:48 PM IST
कांग्रेस, PDP और नेशनल कॉन्फ्रेंस को आतंकवाद का मिलता था प्रोटेक्शन- BJP कैंडिडेट सुनील शर्मा
किश्तवाड़ जिले की पद्दर-नागसेनी सीट से बीजेपी कैंडिडेट सुनील शर्मा ने कांग्रेस,नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर बड़ा आरोप लगाय है। शर्मा ने कहा- जिस तरह से यहां भारी वोटिंग हो रही है ये बीजेपी के लिए बहुत अच्छा समाचार है। लोग बीजेपी के लिए ही ज्यादा संख्या मे वोट करते हैं। आपने पहले देखा होगा जब यहां बीजेपी को कम वोट मिले तब-तब यहां कांग्रेस,नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने बाजी मारी। ऐसा इसलिए क्योंकि उनको आतंकवाद, अलगावाद और पत्थरबाजों का संरक्षण मिलता था। उनके पास लेटर्स जाते थे कि इनको वोट करो। इसलिए बीजेपी की परसेंटेज कम होती थी।
- 18 Sept 2024 12:28 PM IST
11 बजे तक जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर 26.72% वोटिंग
जम्मू-कश्मीर के पहले चरण की वोटिंग 24 सीटों पर जारी है। राज्य में 11 बजे तक 26.72% मत डाले गए हैं। अनंतनाग में16.90%, अनंतनाग (पश्चिम) में 21.26%, बनिहाल में 30%, भद्रवाह में 30.38%, डीएच पोरा में 27.74%, देवसर में 24.32%, डोडा में 31.96%, डोडा (पश्चिम) में 35.08%, डोरू में 26.97%, इंदरवल में 40.36%, किश्तवाड़ में 26.38%, कोकरनाग (ST) में 29%, कुलगाम में 26%, पैडर-नागसेनी में 32.15%, पहलगाम में 31.62%, पंपोर में 19.60%, पुलवामा में 23.09%, राजपोरा में 21.17%, रामबन में 32.85%, शांगस मेंअनंतनाग (पूर्व) में 25.09%, शोपियां में 27%, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा में 27.60%, त्राल में 17.50%, जैनापोरा में 25% मतदान हुए हैं।
#JammuKashmir के पहले चरण की 24 सीटों पर 11 बजे तक 26.72% मत डाले गए हैं। अनंतनाग- 16.90%, बनिहाल- 30%, भद्रवाह- 30.38%, डीएच पोरा- 27.74%, देवसर - 24.32%, डोडा - 31.96%, डोडा (पश्चिम) - 35.08%, डोरू- 26.97%, किश्तवाड़ - 26.38%, कोकरनाग (ST) - 29%, कुलगाम - 26%, पुलवामा - 23.09% pic.twitter.com/SJ5jOSMFqU
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) September 18, 2024 - 18 Sept 2024 12:02 PM IST
इस दिन को लोग त्योहार की तरह मना रहे हैं- शंगस सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस कैंडिडेट
अनंतनाग जिले की शंगस विधानसभा सीट से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार ने कहा, "यहां लोगों में जोश है। मैं जहां-जहां सुबह से गया वहां लंबी कतारें लगी हुई हैं। शायद लोगों के दिमाग में यह बात आ गई है कि आज का वोट बेहद कीमती है। लोग इस दिन को त्योहार की तरह मना रहे हैं।"
#अनंतनाग जिले की शंगस विधानसभा सीट से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार ने कहा- इस #चुनाव को लोग एक त्योहार की तरह मना रहे हैं।..#Anantnag #JammuKashmirAssemblyElections2024 #JammuKashmirElection #JammuKashmir #Nationalconference #election pic.twitter.com/v7j3XIpIpX— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) September 18, 2024 - 18 Sept 2024 11:31 AM IST
मैत्रा, रामबन में एक दिव्यांग ने किया मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज के लिए मैत्रा, रामबन में एक दिव्यांग वोटर ने अपना वोट डाला।
- 18 Sept 2024 11:14 AM IST
बनिहाल विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र के बाहर लोगों की लंबी कतार
दस साल बाद जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए जनता काफी उत्साहित नजर आ रही है। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर वोट डाल रहे हैं। रामबन के बनिहाल विधानसभा क्षेत्र में लोग लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
- 18 Sept 2024 10:55 AM IST
'लोग सोच समझकर वोट करें' नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला की मतदाताओं से अपील
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा- हम चाहते हैं कि लोग चुनाव में हिस्सा लें। मैंने अपने साथियों से बात की। नेशनल कॉन्फ्रेंस को भारी संख्या में वोट मिल रहे हैं, हर इलाके से। हम कामयाबी की उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं। इस चुनाव में कई मुद्दे हैं। अब्दुल्ला ने लोगों से अपील करते हुए कहा- लोग बाहर आएं और सोच समझ कर अपने वोट का इस्तेमाल करें।
#श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष @OmarAbdullah ने कहा, "हम चाहते हैं कि लोग चुनाव में हिस्सा लें...हर इलाके में #NationalConference को भारी संख्या में वोट पड़ रहे हैं..#JammuKashmirAssemblyElections2024 #JammuKashmirElection2024 #JammuKashmirElections pic.twitter.com/rdu7360ufV— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) September 18, 2024 - 18 Sept 2024 10:38 AM IST
डोडा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के कैंडिडेट खालिद नजीब सुहरवर्दी ने वोट डाला, की लोगों से अपील
डोडा विधानसभा सीट से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के कैंडिडेट खालिद नजीब सुहरवर्दी ने डाला वोट। बाहर आकर उन्होंने कहा- मतदान अच्छी तरह से चल रहे हैं। अच्छा रुझान है। हमें उम्मीद है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस कामयाब होगी। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह अपने-अपने घरों से बाहर निकलें और वोट करें। मां, बहनें और बुगुर्ग जो भी मतदान का हक रखते हैं वह वोट जरूर डालें।
#JammuKashmirElection2024: डोडा विधानसभा सीट से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार #KhalidNajibSuharwardy ने डाला वोट..#Doda #NationalConference #JammuKashmirElections #JammuAndKashmir #AssemblyElections2024 #Elections2024 @DBhaskarHindi pic.twitter.com/tmzYQpwK4c
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) September 18, 2024 - 18 Sept 2024 10:07 AM IST
अब तक 24 सीटों पर 11.11 परसेंट वोटिंग
जम्मू-कश्मीर के पहले चरण की वोटिंग 24 सीटों पर जारी है। अब तक यहां 11.11 फीसदी मत डाले गए हैं। अब तक जिबसे ज्याद वोटिंग किश्तवाड़ में हुई है। वहीं, पुलगाम में सबसे कम। आपको बता दें कि, अनंतनाग में 10.26%, डोडा में 12.90%, किश्तवाड़ में 14.38%, कुलगाम में 10.77%, पुलगाम में 9.18%, रामबन में 11.91% और शोपियां में 11.44% मतदान हुए हैं।
#JammuKashmir के पहले चरण में 24 सीटों पर अब तक 11.11 फीसदी मद डाले गए हैं। अनंतनाग में 10.26%, डोडा में 12.90%, किश्तवाड़ में 14.38%, कुलगाम में 10.77%, पुलगाम में 9.18%, रामबन में 11.91% और शोपियां में 11.44% मतदान हुए हैं। ..#JammuKashmirElection2024 #JammuKashmirElections pic.twitter.com/fXLkJxd4yV
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) September 18, 2024 - 18 Sept 2024 9:36 AM IST
जिला प्रशासन कुलगाम ने स्थिपित किया चुनाव नियंत्रण कक्ष
जिला प्रशासन कुलगाम ने जिले में एक चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है ताकि जिले में जारी चुनाव प्रक्रिया की देखरेख ठीक तरह से की जा सके। साथ ही, सुरक्षा भी बरकरार रहे।
#JammuAndKashmir: जिला प्रशासन कुलगाम ने जिले में चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक #चुनाव_नियंत्रण_कक्ष स्थापित किया है।
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) September 18, 2024
.
.#Kulgam #JammuKashmirAssemblyElections2024 #JammuKashmirElection2024 #JammuKashmirElections #Elections2024 pic.twitter.com/gDsM37ZUoP - 18 Sept 2024 9:17 AM IST
किश्तवाड़ सीट से बीजेपी कैंडिडेट शगुन परिहार ने साधा नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना
किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने आतंकवाद के मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद एक बड़ा मुद्दा है और बीजेपी ने इसे काफी हदद तक खत्म कर दिया है। लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस ने समाज हो हर वक्त तोड़ने की बात की है। आगे इनका पत्ता साफ होने वाला है। परिहार ने आगे कहा- जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद बहुत ही जल्दी समाप्त हो जाएगा।
Created On :   17 Sept 2024 7:50 PM IST