संभल हिंसा: SIT ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से करीब तीन घंटे की पूछताछ, थाने के बाहर मौजूद रहे समर्थक, जानें क्या हुआ

SIT ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से करीब तीन घंटे की पूछताछ, थाने के बाहर मौजूद रहे समर्थक, जानें क्या हुआ
  • सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से तीन घंटे हुई पूछताछ
  • थाने के बाहर समर्थक रहे मौजूद
  • संभल हिसा को लेकर पिछले साल मचा था बवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल नवंबर महीने में संभल में हिंसा हुई थी। जिसे लेकर अब एसआईटी की टीम ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को थाने बुलाकर तीन घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उनसे कई सारे सवाल किए गए।

बता दें कि, नवंबर महीने में संभल के शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़की थी। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया। इसके बाद पूरी देश की नजर भी संभल जामा मस्जिद में सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा पर पड़ गई।

बर्क से हुई पूछताछ

पुलिस ने सांसद जियार्रहमान बर्क के खिलाफ भी संभल हिंसा को लेकर एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने आरोप लगाया था कि बर्क के खिलाफ भी इसी मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने आरोप लगाया था कि बर्क ने भड़काऊ बयान दिया था। हालांकि, हिंसा वाले दिन बर्क शहर में नहीं थे।

गौरतलब है कि, बर्क के घर पर पूछताछ के लिए पुलिस टीम पहुंची थी। इस दौरान सांसद घर में मौजूद नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने नोटिस घर पर मौजूद लोगों को सौंप दिया। नोटिस के बाद मंगलवार को सुबह 11 बजे सांसद बर्क नखासा कोतवाली पहुंचे। उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुलेमान खान मौजूद रहे।

थाने के बाहर सांसद के समर्थक रहे मौजूद

मंगलवार को सुबह 11 बजे जब सांसद जियार्रहमान बर्क नखासा कोतवाली पहुंचे तो थाने के बाहर उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे। इसके अलावा वहां सांसद के कई अधिवक्ता भी मौजूद रहे। इस दौरान साफ देखा जा रहा था कि सांसद को स्थानीय बार और कानूनी बिरादरी का समर्थन भी है। सांसद से पुलिस थाने में करीब तीन घंटे तक पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया गया। पुलिस का आरोप है कि सांसद ने भड़काऊ भाषण दिया था। हालांकि, हिंसा वाले दिन बर्क शहर में नहीं थे।

मामले की जांच जारी

पूछताछ के बाद मंगलवार को करीब ढाई बजे दोपहर को सांसद बर्क थाने से बाहर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जांच अभी जारी है। मुझसे जो सवाल पूछे गए, सभी का जवाब दिया। हालांकि, उन्होंने सवालों के बारे में बताने से इनकार कर दिया। हालांकि, बर्क ने यह जरूर कहा कि जांच जारी है, वे सहयोग करने के लिए पूरा तैयार हैं।

इधर, बर्क से पहले जामा मस्जिद के सदर जफर अली से पूछताछ हुई। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का आरोप है कि उन्होंने भी बर्क को लेकर कुछ आरोप लगाए हैं। बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की जाए।

Created On :   8 April 2025 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story