पवन कल्याण के बेटे के स्कूल में लगी आग: बुरी तरह झुलसे मार्क शंकर, सिंगापुर के लिए जल्द रवाना होंगे आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम

बुरी तरह झुलसे मार्क शंकर, सिंगापुर के लिए जल्द रवाना होंगे आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम
  • पवन कल्याण के बेटे के स्कूल में लगी आग
  • बुरी तरह झुलसे मार्क शंकर
  • सिंगापुर के लिए जल्द रवाना होंगे डिप्टी सीएम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और फेमस एक्टर पवन कल्याण से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। मंगलवार सुबह पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर के स्कूल में आग लग गई है जिसमें पवन कल्याण के बेटे के घायल होने की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में उनके हाथ और पैर में चोटें आई हैं। इस घटना के बाद उन्हें सिंगापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं खबरें हैं कि, पवन कल्याण जल्द ही सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। इस बात की जानकारी पवन का पार्टी में सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट करके दी है।

जन सेवा पार्टी ने किया पोस्ट

बता दें कि, पवन कल्याण इस समय आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के दौरे पर हैं। उन्होंने अपने निर्धारित कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद सिंगापुर जाने का निर्णय लिया है। इस बात की जानकारी देते हुए जन सेना पार्टी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "पवन कल्याण ने कल अराकू के पास कुरिडी गांव के आदिवासियों से मिलने का वादा किया था। पहले वे वहां जाकर उनसे मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे।" पोस्ट में यह भी कहा गया है कि कुछ विकास योजनाएं शुरू होनी हैं, इसलिए वे दौरा खत्म करने के बाद ही सिंगापुर जाएंगे। दौरा पूरा करने के बाद वे विशाखापत्तनम पहुंचेंगे, जहां से उनके सिंगापुर जाने की तैयारियां की जा रही हैं।

बेटे का हेल्थ अपडेट

जन सेना पार्टी ने एक्स पर बताया कि शंकर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। उनके फेफड़ों में धुआं घुस गया है जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही थी। अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बता दें कि मार्क शंकर अभी केवल 8 साल का है और सिंगापुर में पढ़ाई कर रहे है।

4 बच्चों के पिता हैं पवन कल्याण

मार्क शंकर, पवन कल्याण की तीसरी पत्नी अन्ना लेझनेवा के बेटे हैं जिनका जन्म 2017 में हुआ था। वह अभिनेता के चार बच्चों में सबसे छोटे हैं। तीसरी पत्नी के साथ एक्टर पवन कल्याण की एक बेटी पोलेना और एक बेटा मार्क है। सुपरस्टार की तीसरी पत्नी अन्ना लेझनेवा रूसी नागरिक हैं, जिनसे कल्याण ने साल 2013 में शादी की थी। राजनेता की दूसरी पत्नी रेणु देसाई से एक बेटा अकीरा और एक बेटी आध्वा है, जिनसे उन्होंने 2012 में तलाक ले लिया था।

Created On :   8 April 2025 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story