कांग्रेस का 84वां अधिवेशन: 'कांग्रेस का साथ छोड़कर चला गया है OBC...', राहुल गांधी ने बैठक के दौरान रखी अपनी बात

कांग्रेस का साथ छोड़कर चला गया है OBC..., राहुल गांधी ने बैठक के दौरान रखी अपनी बात

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस का 84वां अधिवेशन गुजरात के अहमदाबाद में जारी है। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम आज पहला दिन है। मंगलवार को कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ओबीसी कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़कर चला गया है।

    सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस CWC की बैठक में राहुल गांधी ने कहा- हम दलित मुस्लिम और ब्राह्मण में उलझे रहे और ओबीसी साथ छोड़कर चला गया। उन्होंने ये भी कहा कि हम मुस्लिमों की और अल्पसंख्यकों की बात करते हैं, इसलिए कई बार हमारी आलोचना भी होती है, डरना नहीं है इससे, मुद्दे उठाए जाने चाहिए।

    आज बैठक में क्या हुआ

    कांग्रेस ने कहा- आज अहमदाबाद में हुई विस्तारित CWC की बैठक में सरदार वल्लभभाई पटेल जी के विचारों पर गहन चर्चा हुई और उनसे जुड़ा प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में तय हुआ कि सरदार पटेल जी की राह पर चलकर कांग्रेस किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष को तैयार है, 'नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो' की डगर पर बढ़ने को तैयार है, संविधान सम्मत मौलिक अधिकारों, देश के मेहनतकश मजदूरों और कामगारों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने को तैयार है, संसाधनों के न्यायपूर्ण वितरण के लिए नए संघर्ष को तैयार है, सांप्रदायिकता के उन्माद को रोकने के लिए संघर्ष को तैयार है, वैमनस्य और विभाजन को हराने की लड़ाई के लिए तैयार है और कांग्रेस के कार्यकर्ता भारत के प्रजातंत्र और संविधान की आजादी की इस लड़ाई को धारदार बनाने के लिए 'न्यायपथ' पर चलने के लिए संकल्पबद्ध हैं।

    कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में अहमदाबाद में सरदार पटेल स्मारक पर शुरू हुई। सरदार पटेल संग्रहालय में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक उन्हें श्रद्धांजलि थी, जिसमें कांग्रेस ने उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने की शपथ ली।

    Created On :   8 April 2025 9:29 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story