LIVE जम्मू एवं कश्मीर चुनाव: जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर दोपहर 5 बजे तक 58.19% वोटिंग, किश्तवाड़ में 70.03 फीसदी, पुलवामा में रफ्तार स्लो
- जम्मू-कश्मीर के 7 जिलों में हुए मतदान
- फस्ट फेज में 219 कैंडिडेट्स ने आजमाई किस्मत
- 110 उम्मीदवार करोड़पति, 36 पर केस दर्ज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 90 सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में आज पहले चरण का विधानसभा चुनाव हुआ। राज्य के 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई है। इन सीटों पर 219 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। इलेक्शन कमीशन के अनुसार, 219 उम्मीदवारों में से 9 महिलाएं और 92 निर्दलीय कैंडिडेट्स शामिल हैं। साथ ही, 110 कैंडिडेस्ट करोड़पति हैं तो वहीं 36 के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
आज बिजबेहरा सीट पर भी चुनाव हुआ। यहां से इल्तिजा मुफ्ती चुनावी मैदान में हैं। वह महुबबा मुफ्ती की बेटी हैं। यह सीट मुफ्ती परिवार का गढ़ माना जाता है। बता दें कि, राज्य में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है। वहीं, बीजेपी अकेले चुनाव लड़ा। इसके अलावा महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने भी अकेले ही चुनाव लड़ा।
इन सीटों पर रहेगी नजर
पहले चरण के चुनाव में कुछ सीटों पर लोगों की खास नजर रही। इनमें बिजबेहरा, पहलग्राम, डोडा, डोडा पश्चिम, कुलगाम, रामबन, शोपियां और किश्तवाड़ सीट शामिल थी। बता दें कि, हाल ही में डोडा, शोपियां में आतंकी गतिविधि देखने को मिली थी। ऐसे में इन सभी सीटों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई। ताकि, चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गलती न हो सके। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 58.19% वोटिंग हुई है। बता दें कि, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा लोगों ने वोट डाले। वहीं पुलवामा में रफ्तार स्लो रही।
Live Updates
- 18 Sept 2024 9:05 AM IST
किशतवाड़, पुलवामा और कुलगाम में लंबी-लंबी कतारें
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग कुल 24 सीटों पर जारी है। कुलगाम, पुलवामा, और किश्तवाड़ में सुबह से मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है। काफी ज्यादा संख्या में महिलाएं वोट डालने आई हैं।
- 18 Sept 2024 9:01 AM IST
कुलगाम सीट से CPI(M) कैंडिडेट मोहम्मद यूसुफ ने लोगों से की वोट डालने की अपील
कुलगाम सीट से CPI(M) कैंडिडेट मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने लोगों से मतदान करने के अपील करते हुए कहा- मेरी तरफ से मतदाताओं से अपील है कि वोट करें, अमन कायम रखें। यह चुनाव अभूतपूर्व परिस्थितियों में हो रहे हैं। 6 साल से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा बंद है। हम अमन और गरिमापूर्ण जीवन चाहते हैं।
- 18 Sept 2024 8:52 AM IST
किश्तवाड़ सीट से बीजेपी कैंडिडेट शगुन परिहार ने डाला वोट
किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने वोट डाल दिया है।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार #शगुन_परिहार ने वोट डाला।
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) September 18, 2024
.
.#SagunParihar #JammuKashmirAssemblyElections2024 #JammuKashmirElection2024 #JammuKashmirElections #JammuAndKashmir @BJP4India pic.twitter.com/ZZAQGea5KQ - 18 Sept 2024 8:50 AM IST
'मुझे सेवा का मौका दें' किश्तवाड़ सीट से BJP उम्मीदवार शगुन परिहार
किश्तवाड़ सीट से भारतीय जनता पार्टी की कैंडिडेट शगुन परिहार ने कहा- किश्तवाड़ की जनता ने मुझे प्यार और आशार्वाद दिया, उसी प्यार के साथ यहां बीजेपी की सरकार बनेगी। किश्तवाड़ की जनता अपनी बेटी को सेवा का अवसर दें। हम सब भाजपा की सोच सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, के साथ आगे बढ़ेंगे।
- 18 Sept 2024 12:33 AM IST
पोलिंग बूथ पर पहुंचा मतदान दल, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम, वोटिंग होने में कुछ घंटे ही शेष
वोटिंग कराने के लिए मतदान दल पोलिंग बूथ पर पहुंच चुका है। राज्य के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में स्थित मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कुछ घंटे शुरू होगी मतदान की प्रक्रिया।
- 18 Sept 2024 12:16 AM IST
23.27 लाख वोटर करेंगे मताधिकार का प्रयोग
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, तीन फेज के पहले फेज में कुल 23,27,580 वोटर करने के लिए पात्र हैं। इनमें 11,76,462 पुरुष, 11,51,058 महिलाएं और 60 तृतीय लिंग मतदाता हैं। पहले फेज में 18 से 19 वर्ष की आयु के 1.23 लाख युवा, 28,309 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के 15,774 बुजुर्ग मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। 1.23 लाख फर्स्ट टाइम वोटर भी पहली दफा वोट डालेंगे।
- 18 Sept 2024 12:11 AM IST
इन जिले की सीटों पर होगी वोटिंग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले फेज में पुलवामा की 4 सीटों, शोपियां की 2, कुलगाम की 3, अनंतनाग की 7, रामबन की 2, किश्तवाड़ की 3 सीटों और डोडा जिले की 3 सीटों पर वोटिंग होगी।
Created On :   17 Sept 2024 7:50 PM IST