महाराष्ट्र सियासत: उद्धव ठाकरे ने कोंकण के कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, जल्द करेंगे गढ़ वाली सीटों का दौरा, किया बड़ा ऐलान

उद्धव ठाकरे ने कोंकण के कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, जल्द करेंगे गढ़ वाली सीटों का दौरा, किया बड़ा ऐलान
  • उद्धव ठाकरे ने कोंकण के कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
  • जल्द करेंगे गढ़ वाली सीटों का दौरा
  • उद्धव ठाकरे ने किया बड़ा ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को साफ कर दिया है कि वे आगामी चुनावों में मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि, आज मातोश्री में उद्धव ठाकरे अपने पारंपरिक गढ़ कोंकण के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने कहा- मैं फिर से कोंकण जाऊंगा। जीत की मनगढंत कहानियां सुनाई जा रही हैं। झूठ बोलने वाले अब बेनकाब हो चुके हैं। उद्धव ठाकरे ने बीजेपी नेता नारायण राणे की ओर से इशारा करते हुए कहा कि रोक सके तो रोक लो। उद्धव ठाकरे ने अपने इस बयान के जरिए राजनीति में दोबारा बड़ी वापसी करने का ऐलान किया है।

साल 2022 के दौरान शिवसेना में भी बड़ी फूट देखने को मिली है। कई विधायक उद्धव ठाकरे का साथ छोड़कर एकनाथ शिंदे के पाले में चले गए। जिसके चलते शिवसेना दो धड़ों में टूट गई। इसके बाद उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर दावा किया है कि सच्ची शिवसेना की आत्मा, उसकी वैचारिक नींव और उसका कार्यकर्ता वर्ग आज भी उसके साथ है।

नींव तैयार करने में जुटे ठाकरे

बता दें कि, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के दौरान ठाकरे की पार्टी को कोंकण में हार मिली थी। इस सीट को बालासाहेब ठाकरे के गढ़ के तौर पर देखा जाता है। हालांकि, लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान ठाकरे की पार्टी को यहां हार का सामना करना पड़ा है।

कोंकण अब उद्धव ठाकरे की पार्टी के लिए चुनौती बनती जा रही है। ऐसे में वह अब खुद ही कोंकण का दौरा जल्द शुरू करेंगे। वे जनता से सीधा संवाद करेंगे। पार्टी के संगठन को मजबूत करेंगे।

Created On :   8 April 2025 8:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story