Madhya Pradesh: मुरैना के एक गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद, राहत-बचाव का काम जारी

- मुरैना के एक गोदाम में लगी आग
- फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद
- राहत-बचाव का काम जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में मुरैना के एक गोदाम में आग लग गई है। मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने का काम जारी है। आग काफी भयानक बताई जा रही है। घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई है। कई लोग राहत बचाव टीम को मदद करने में भी जुटे हुए हैं।
गोदाम आग कैसे लगी है, अभी इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। लेकिन आधा से ज्यादा गोदाम जलकर खाक हो गया है। अभी तक किसी के हताहत की खबर नहीं है।
दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर मौजूद
इस पूरी घटना पर सब-इंस्पेक्टर शिवम चौहान ने कहा- अभी आग लगने का कारण बताना मुश्किल होगा। यह एक गोदाम है, जिसमें प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था। 50% आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
फिलहाल, अभी आग बुझाने का काम किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है।
Created On :   8 April 2025 11:52 PM IST