राजमार्ग क्रमांक 14 को राष्ट्रीय महामार्ग दर्जा दिया जाए

Highway number 14 should be given national highway status
राजमार्ग क्रमांक 14 को राष्ट्रीय महामार्ग दर्जा दिया जाए
मांग राजमार्ग क्रमांक 14 को राष्ट्रीय महामार्ग दर्जा दिया जाए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. वर्धा से सांसद रामदास तडस ने सोमवार को लोकसभा में राज्य मार्ग क्रमांक 14 राष्ट्रीय महामार्ग का दर्जा बहाल करने की मांग उठाई। नियम 377 के तहत इस मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कहा कि कुल 330 किलोमीटर लंबा यह मार्ग महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण रास्ता है। उनके संसदीय क्षेत्र से गुजरने वाला यह राजमार्ग क्षेत्र के कई पर्यटन स्थलों को जोड़ने का प्रमुख माध्यम है, लेकिन यह सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण इस मार्ग पर दुर्घटनाओं में भी वृद्धि है और पर्यटन पर भी असर हो रहा है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस विषय पर गंभीर नहीं होने के कारण इस सड़क की आवश्यक मरम्मत नहीं हो रही है। प्रवासी वर्ग को यातायात करते समय कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। सांसद तडस ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से निवेदन किया कि वह इस स्थिति का संज्ञान लेकर इस राजमार्ग को राष्ट्रीय महामार्ग के रुप में अधिसूचित करें


 

Created On :   28 March 2022 4:15 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story