- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कश्मीर का टूर कैंसिल कर शिमला ,...
Mumbai News: कश्मीर का टूर कैंसिल कर शिमला , मनाली, उत्तराखंड जा रहे पर्यटक

- ट्रैवल एजेंसियों के पास बढ़ी पूछताछ
- बड़ी संख्या में लोगों ने कैंसिल की बुकिंग
Mumbai News गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही लोग ठंडे पर्यटन स्थलों पर जाने की तैयारियां करते है। ऐसे समय में पर्यटकों की पहली पसंद कश्मीर ही होती है लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर जाने का प्लान लोगों ने कैंसिल कर दिया है। यहाँ हुए आतंकी घटना के बाद जिन लोगों ने कश्मीर का प्लान बनाया था वे अब कश्मीर का टूर कैंसिल कर शिमला , मनाली, उत्तराखंड सहित भूटान जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। ट्रैवल एजेंसियों का कहना है कि लोग हिमाचल , सिक्किम , उत्तराखंड, असम, भूटान , मनाली जैसे पर्यटन स्थानों पर जाने के लिए पूछताछ कर रहे हैं।
महालक्ष्मी हॉलीडेज के मालिक आशुतोष गुप्ता ने "दैनिक भास्कर" को बताया कि पुलवामा अटैक के बाद हमारी कंपनी ने कश्मीर का टूर पैकेज लेना बंद कर दिया था। कश्मीर का टूर पैकेज छोड़ हम हिमाचल , सिक्किम , उत्तराखंड, आसाम, गोवा , राजस्थान , भूटान जैसे पर्यटन स्थलों की बुकिंग लेते है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हमारे यहाँ हिमाचल और सिक्किम की बुकिंग के लिए कॉल आ रहे है। पहलगाम की घटना के बाद ज्यादातर बुकिंग हिमाचल , भूटान और सिक्किम के लिए आ रहे हैं।
चरनी रोड स्थित आरती हॉलीडेज के मालिक संजय प्रह्लादका ने बताया इस बार कश्मीर के लिए 7- 8 फॅमिली बुकिंग की थी कुल मिलाकर 38 लोग का इस बार टूर था। लेकिन कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोगों ने हमारे यहाँ कश्मीर की सभी बुकिंग कैंसिल कर दी। जिन लोगों ने बुकिंग की थी वह इस घटना के बाद इतने डर गए हैं की इनमे से कुछ लोगों गांव चले गए जबकि कुछ लोगों ऐसे भी है जो कहीं नहीं जा रहे हैं।
सेजल टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक प्रदीप यादव ने बताया कि पहलगाम की घटना के बाद अब ज्यादातर लोग अपने पैतृक स्थान पर जा रहे हैं। इस घटना के बाद हमारे यहाँ बद्रीनाथ , केदारनाथ के लिए बुकिंग और कॉल आ रहे हैं। पहलगाम की घटना की बाद इस बार टूरिज्म का बिजनेस चौपट हो गया है।
Created On :   26 April 2025 7:18 PM IST