Mumbai News: ईडी कार्यालय में आग, 9 घंटे की मशक्कत के बाद जाकर पर पाया जा सका काबू

ईडी कार्यालय में आग, 9 घंटे की मशक्कत के बाद जाकर पर पाया जा सका काबू
  • बहुमंजिला इमारत में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई
  • आग इमारत के चौथी मंजिल पर लगी थी

Mumbai News. दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय वाली बहुमंजिला इमारत में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। आग इमारत के चौथी मंजिल पर लगी थी। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि इस आग पर काबू पाने में दमकल विभाग को 9 घंटे से अधिक का समय लगा है। दमकल विभाग को रात ढाई बजे सूचना मिली कि कुरिमभॉय रोड स्थित ग्रैंड होटल के पास ‘कैसर-ए-हिंद’ नाम की इमारत में आग लगी है। यह वही इमारत है जिसमें ईडी का कार्यालय भी मौजूद है। मनपा आपदा नियंत्रण विभाग के मुताबिक आग इतनी विकराल थी कि फायरब्रिगेड के पौने पांच बजे के करीब आग को लेवल तीन के रूप में घोषित किया। आपदा विभाग के मुताबिक आग चौथी मंजिल पर लगी थी। कार्यालयों में रखे लकड़ी के फर्नीचर, कार्यालय सामग्री आदि आग में खाक हो गए। आग के कारण पूरी इमारत में धुआं फैल गया था।

चौथी मंजिल में सामान्य मार्ग और बालकनी में रखे फर्नीचर के कारण अग्निशमन कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी। धुएं को निकालने के लिए फायर ब्रिगेड को इमारत की वेंटिलेशन खिड़कियों के शीशे तोड़ने पड़े। दोपहर करीब पौने बारह बजे आग को चारों तरफ से कवर कर लिया गया। दमकल अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। 9 घंटे के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है और अब घटना की जांच शुरू कर दी गई है कि आखिर आग कैसे लगी और कितना नुकसान हुआ। इमारत की सुरक्षा व्यवस्था और अग्नि सुरक्षा उपायों की भी समीक्षा की जा रही है।

Created On :   27 April 2025 10:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story