Mumbai News: गृहयुद्ध शुरू करने में भाजपा के कई नेताओं का हाथ, दो धर्मों को आमने-सामने लाने का नतीजा- संजय राऊत

गृहयुद्ध शुरू करने में भाजपा के कई नेताओं का हाथ, दो धर्मों को आमने-सामने लाने का नतीजा- संजय राऊत
  • आतंकवाद को लेकर सभी एकजुट लेकिन उद्धव के नेता राजनीति पर उतरे हुए हैं- हेगड़े
  • दो धर्मों को आमने-सामने लाने का नतीजा- संजय राऊत

Mumbai News. भारत में गृह युद्ध शुरू करने में भाजपा के कई नेताओं का हाथ है। यह दो धर्मों को आमने-सामने लाने का नतीजा है। ऐसा लग रहा है कि यह लोग गृह युद्ध के ठेकेदार बन गए हैं। कश्मीर में जिन हिंदुओं का हत्याकांड हुआ, वह इसी गृह युद्ध का नतीजा है। अगर यह गृह युद्ध और ज्यादा भड़क गया तो फिर राजा और राष्ट्र प्रमुख को भागना पड़ेगा। यह बयान शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने दिया है। इस पर पलटवार करते हुए शिवसेना (शिंदे) प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा कि जब देश में आतंकवाद को लेकर सभी लोग एकजुट हैं तो इस मौके पर भी उद्धव ठाकरे के नेता राजनीति पर उतरे हुए हैं। इससे शर्मनाक वाकया और क्या हो सकता है। राऊत ने एक मराठी अखबार के लेख में लिखा कि जिस तरह से कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 हिंदू पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया, यह सब प्रधानमंत्री मोदी और उनके लोगों द्वारा देश में फैलाए जा रहे जहर से पैदा हुआ है।

राऊत ने कहा कि अगर आतंकियों ने पुरुष पर्यटकों को मौत के घाट उतार कर महिलाओं से कहा कि यह बात आप मोदी को बताओ तो इसका सीधा अर्थ है कि यह देश धार्मिक गृह युद्ध की जद में आ गया है और यह पिछले 10 वर्षों का नतीजा है। राऊत ने लिखा कि भाजपा के बड़बोले सांसद निशिकांत दुबे गृह युद्ध शुरू करने के बंबू मार रहे हैं। राऊत ने कहा कि निशिकांत दुबे कहते हैं कि देश में गृह युद्ध शुरू हो गया है। एक नहीं अनेक गृह युद्ध एक साथ शुरू हुए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश का पुलिस प्रशासन, सैन्य दल पर भाजपा और मोदी का नियंत्रण है। लेकिन अगर देश में गृह युद्ध शुरू हो रहा है तो यह केंद्र सरकार की नाकामयाबी का नतीजा है। इसलिए प्रधानमंत्री को गृह युद्ध की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।

उधर शिवसेना (शिंदे) प्रवक्ता कृष्णा हेगडे ने कहा कि एक ओर जहां पूरा देश पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों के साथ खड़ा हुआ है। वहीं उद्धव ठाकरे के छुटभैया नेता आतंकी हमले पर राजनीति कर रहे हैं। हेगड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। यहां तक कि महाराष्ट्र से हर पाकिस्तानी को खदेड़ने का काम पूरा हो गया है। ऐसे में अगर उद्धव ठाकरे के नेता अब भी इस तरह की बयानबाजी करते हैं तो यह हमारे देश का दुर्भाग्य है। शिवसेना (उद्धव) द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सवाल उठाने को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उद्धव गुट पर निशाना साध चुके हैं। फडणवीस ने कहा था कि जब भी देश पर संकट आता है तो तमाम विपक्षी दल एक साथ खड़े हो जाते हैं। लेकिन उद्धव गुट के लोग जिस तरह से हमले के विरोध में मूर्खतापूर्ण बयानबाजी कर रहे हैं, इससे देश की जनता उन्हें माफ नहीं करने वाली है।



Created On :   27 April 2025 10:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story