Mumbai News: शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के काम की खबर, टीएआईटी परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू

शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के काम की खबर, टीएआईटी परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू
  • टीएआईटी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
  • युवाओं के काम की खबर

Mumbai News. राज्य में शिक्षक योग्यता एवं बुद्धि परीक्षण (टीएआईटी) परीक्षा 24 मई से 6 जून तक होगी। शिक्षक बनने के इच्छुक युवाओं के लिए यह परीक्षा पास करना अनिवार्य है। महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद ने टीएआईटी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षा देने के इच्छुक विद्यार्थी 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ ही ऑनलाइन फीस का भुगतान भी 10 मई तक ही किया जा सकता है। पवित्र पोर्टल के जरिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए शिक्षक योग्यता एवं बुद्धि परीक्षण आईबीपीएस संस्था के जरिए किया जाएगा। उम्मीदवार मराठी, अंग्रेजी और उर्दू में परीक्षा दे सकते हैं। 200 अंकों की इस परीक्षा में 120 अंक योग्यता के लिए जबकि 80 अंक बुद्धिमत्ता के लिए होंगे। परीक्षा दो घंटे की होगी।

इस परीक्षे के लिए ऑनलाइन आवेदन में नाम दर्ज करते समय, अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह आधार कार्ड में दर्ज नाम से मेल खाता हो। यदि इसमें कोई परिवर्तन होगा तो अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेगा। चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में परीक्षा के समय पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य है। यदि ऑनलाइन आवेदन में दिए गए नाम और आधार कार्ड में दिए गए नाम में कोई विसंगति पाई जाती है तो उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। परीक्षा परिषद की आयुक्त अनुराधा ओक के मुताबिक आवेदन जमा करते समय अभ्यर्थी के लिए तीन परीक्षा केन्द्रों का चयन अनिवार्य है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों से 950 जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों से 850 रुपये शुल्क लिया जाएगा।

Created On :   27 April 2025 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story