सांस्कृतिक प्रतिभा खोज’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
डिजिटल डेस्क, भदोही। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शनिवार को ‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज’ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र, प्राचार्य पीएन डोंगरे, जिला सूचना अधिकारी डॉ.पंकज कुमार आदि सभी नामित सदस्य ने द्वीप प्रज्जवलित कर साहित्य संगीत एवं कला की देवी मॉ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर तथा छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना कर किया गया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. पंकज कुमार ने
बताया कि भदोही जनपद की सांस्कृतिक विधाओं-लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वादन आदिवासी नृत्य, लोकनाट्य, रामलीला, रासलीला, भजन एवं कृतन, ललित कला आदि के कुल 47 प्रतिभावान कलाकारों का चयन निर्णायक मण्डल कमेटी द्वारा किया गया। भदोही जनपद के लोक कलाकार केएनपीजी कालेज के छात्र-छात्राओं एवं सूचना विभाग के पंजीकृत कलाकारों ने इस कार्यक्रम में अपने शानदार प्रस्तुति दर्ज कराई। चयनित सभी कलाकारों को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के द्वारा अगस्त माह में सम्मानित कर प्रमाण पर प्रदान किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के द्वारा भदोही के लोक कलाकारों द्वारा प्राचीन भारतीय लोक गायन एवं संगीत के विविध आयामों के जीवंत किया गया। ये सांस्कृतिक विधाएं ही किसी भी देश समाज की सशक्त अर्मूत धरोहर होती है। अपर जिलाधिकारी
शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे कार्यक्रमों द्वारा जनपद की सांस्कृतिक मानवीय धरोहरों को प्रोत्साहित कर राष्ट्रीय पटल पर पहुॅचाने का कार्य करती है। इन्ही कलाकारों में से आगे बढ़ते हुए पदमश्री पुरस्कारों को सुशोभित करते है। केएनपीजी कालेज के प्राचार्य पीएन डोंगरे ने कलाकार छात्र-छात्राओं की हुनर की तारिफ करते हुए उन्हें आगे बढ़ते हुए कालेज का नाम रोशन करने की बधाई एवं शुभकामन दी। उन्होंने कहा कि छात्र अपने अध्ययन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते है।
Created On :   25 July 2022 6:29 PM IST