Chhindwara News: धरमटेकड़ी चौकी पुलिस ने एक दिन में ९ सटोरियों को दबोचा

धरमटेकड़ी चौकी पुलिस ने एक दिन में ९ सटोरियों को दबोचा
  • धरमटेकड़ी चौकी पुलिस ने एक दिन में ९ सटोरियों को दबोचा

Chhindwara News: पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध कारोबारियों पर सख्ती से कार्रवाई के आदेश दिए है। इस आदेश का पालन करते हुए धरमटेकड़ी चौकी पुलिस ने एक दिन में ९ सटोरियों को दबोचा है। चौकी प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि पुलिस टीम ने सुक्लूढाना क्षेत्र में सट्टा-पट्टी काट रहे सटोरियों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इन सटोरियों से १३ हजार ९८० रुपए जब्त किए गए है।

- पुलिस टीम ने सुक्लूढाना से अजय पिता नरेश वंशकार को सट्टा काटते पकड़ा है। जिसके खिलाफ सट्टा एक्ट की धारा ४ क के तहत मामला दर्ज किया है।

- सुक्लूढाना से ही दूसरे सटोरी परदेशी पिता भीकम धुर्वे को सट्टा पट्टी के साथ पकड़ा गया है। आरोपी से नकदी जब्त की गई।

- सुक्लूढाना में सट्टा ले रहे अजय पिता सुरेन्द्र यादव को पकड़ा गया है। आरोपी से सट्टा पट्टी और नकदी जब्त की गई।

- सुक्लूढाना से मंगल शाह पिता सुरेन्द्र अहाके को सट्टा पर्ची के साथ पकड़ा गया है।

- आरोपी गौरीशंकर बनवारी को सट्टा पट्टी और २ हजार ६४० रुपए नकदी के साथ पकड़ा गया।

- सट्टा पट्टी काट रहेे नितेश उर्फ गोलू उर्फ भूरा को पकड़ा गया। उसके पास से सट्टे के ३२०० रुपए जब्त किए गए।

- पुलिस ने सुक्लूढाना से नरेश पिता अमर सिंह रघुवंशी सट्टा पर्ची काटते पकड़ा है। आरोपी से ५९०० रुपए जब्त किए गए है।

- इसी तरह अर्जुन भारती को सट्टा काटते पकड़ा गया है। आरोपी पर सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

- पुलिस टीम ने जनपद कार्यालय के पास से प्रवीण पिता श्रीनिवास सुंदरगिरी को सट्टा पट्टी काटते पकड़ा है।

- डूंडासिवनी से संतोष उईके को १८ लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कयिा गया है।

Created On :   13 April 2025 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story