- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुंबई सहित प्रदेश में बढ़े हीट...
Mumbai News: मुंबई सहित प्रदेश में बढ़े हीट स्ट्रोक के मामले, 11 दिन में 34 लोग हुए प्रभावित

- मार्च की तुलना में अप्रैल में दिखी बढ़ोतरी
- महज 11 दिन में हीट स्ट्रोक से 34 लोग हुए प्रभावित
Mumbai News. प्रदेश में मार्च से ही गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। जबकि अप्रैल में गर्मी ने लोगों को परेशान ही कर दिया है। राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। बढ़ती गर्मी के साथ ही अप्रैल में हीट स्ट्रोक के भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महज 11 दिनों में हीट स्ट्रोक के 34 मामले सामने आए हैं। जो मार्च की तुलना में अधिक है। मार्च में हीटस्ट्रोक के 30 मामले सामने आए थे।
पालघर सहित 13 जिलों में हीट स्ट्रोक के मामले
प्रदेश में बढ़ती गर्मी से नागरिकों के पसीने छूट रहे हैं। पालघर, ठाणे सहित 13 जिलों में हीटस्ट्रोक के मरीज ज्यादा पाए गए हैं। इनमें से बुलढाणा में 6, गडचिरौली, नागपुर और परभणी में 4-4, जालना में 3, लातूर, वर्धा, नासिक, पालघर में 2-2 तथा नांदेड, धाराशिव, रायगड, सांगली और ठाणे में 1-1 मरीज मिला है। फिलहाल मुंबई में अभी तक हीटस्ट्रोक का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
गर्मी से पशु-पक्षी भी बेहाल
बेतहाशा गर्मी से पशु-पक्षी भी परेशान हैं। परेल में स्थित ‘दी बाई सकरबाई दिनशॉ पेटिट अस्पताल' के मुताबिक 100 से अधिक पशु-पक्षी हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन से प्रभावित हुए हैं। अस्पताल के प्रबंधक डॉ. मयूर डांगर ने बताया कि वर्ष 2023 के मुकाबले इस वर्ष हीट स्ट्रोक के मामले 20 से 30 फीसदी बढे हैं। डॉ. मयूर ने बताया कि इस साल पक्षियों में कौए, कबूतर समेत पक्षी गर्मी से ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। रोजाना 8 से 10 पक्षियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।
दोपहर में घर से निकलने से बचें
स्वास्थ्य सेवा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कैलाश बाविस्कर ने लोगों से अपील की है कि दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे के बीच अपने घरों से बाहर निकलने से बचे। इसके अलावा घर से बाहर निकलते समय व्यक्ति को अपने साथ टोपी, चश्मा और पानी की बोतल रखनी चाहिए।
बढ़ते तापमान से निपटने के लिए सावधानियां बरतें
- पर्याप्त पानी पिएं, यात्रा करते समय अपने साथ पानी रखें
- हल्के रंग के ढीले-ढाले कपड़े पहनें। धूप में चश्मा, छाता, जूते का उपयोग करें
- धूप में बाहर जाते समय अपनी टोपी या हैट में नम कपड़ा रखें
- पालतू जानवरों को छायादार, ठंडी जगह पर रखें
- पंखे, कूलर और नम पर्दों की मदद से घर को ठंडा रखें
यह न करें
- गर्मी के महीनों में बाहर जाने से बचें
- धूप में अधिक मेहनत वाला काम न करें
- छोटे बच्चों को खुली गाड़ी में न भेजें
- गहरे रंग के टाइट कपड़े न पहनें
- रसोईघर को हवादार बनाए रखें
- शराब, चाय, कॉफी, शीतल पेय से बचें
- बासी खाना न खाएं
Created On :   13 April 2025 10:24 PM IST