- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उद्धव-पवार- देशमुख को धमकी देने...
उद्धव-पवार- देशमुख को धमकी देने वाला गिरफ्तार, आरोपी से बरामद हुए तीन इंटरनेशनल सिमकार्ड
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने माफिया सरगना दाउद इब्राहिम के नाम पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री को उड़ाने व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना सांसद संजय राउत व गृहमंत्री अनिल देशमुख को फोन पर धमकाने वाले आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम पलाश बोस बताया गया है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपी के पास दो मोबाइल हैंडसेट के अलावा एक भारतीय सिम जबकि तीन इंटरनेशनल सिमकार्ड मिले है। आरोपी विज्ञान स्नातक है और 15 सालों से दुबई में काम कर रहा है। दो साल पहली दुबई से आया था। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता से मुंबई लाया गया है। जल्द ही उसे मुंबई की कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि शिवसेना सांसद राऊत की शिकायत के आधार पर एटीएस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में एटीएस जुहू की इकाई से जुड़े पुलिस निरीक्षक दया नाइक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की टीम को कोलकाता भेजा गया था। कोलकाता पुलिस के सहयोग से गुप्त तरीके से पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर मुंबई लाया गया।
Created On :   13 Sept 2020 2:17 PM IST