- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मोर भवन और गणेशपेठ बनेगा 5 सितारा...
Nagpur News: मोर भवन और गणेशपेठ बनेगा 5 सितारा बस स्टैंड, समीक्षा बैठक में बोले राजस्वमंत्री बावनकुले

- शहर में 6 जगह तैयार होंगे व्यापारी संकुल
- मोर भवन और गणेशपेठ बनेगा 5 सितारा बस स्टैंड
Nagpur News. राजस्व मंत्री व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि मोरभवन और गणेशपेठ बस स्टैंड को आधुनिक सुविधाओं के साथ पांच सितारा स्तर पर विकसित करने का निर्णय लिया है। महाराष्ट्र राज्य बुनियादी सुविधा विकास महामंडल द्वारा इन दोनों प्रोजेक्ट के साथ ही शहर में जिला परिषद तथा मनपा की भूमि पर छह जगह पर व्यापारी संकुल साकार किया जाएगा।
पालकमंत्री बावनकुले ने नियोजन भवन में विविध विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनायक महामुनि, महाराष्ट्र राज्य बुनियादी सुविधा विकास निगम के प्रबंध निदेशक ब्रिजेश दीक्षित, अतिरिक्त आयुक्त अजय चारठाणकर, वसुमना पंत, वैष्णवी बी., उपायुक्त मिलिंद मेश्राम, मुख्य अभियंता लीना उपाध्याय, नगर रचना विभाग के ऋतुराज जाधव, नागपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक वैभव आगे और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
3 माह में कार्य पूरा करने के निर्देश
नागपुर महानगर के बढ़ते विस्तार को देखते हुए, हर क्षेत्र में व्यापारी संकुल स्थापित करने का निर्णय लिया है। सुविधा के साथ ही इसमें समन्वय भी जरूरी है। ताकि लोगों को सुविधाएं मिल सकें। इस संबंध में पालकमंत्री बावनकुले ने संबंधित विभागों को समन्वय कर नागपुर के संतरा बाजार, नेताजी बाजार, दही बाजार, इतवारी बाजार, फूल बाजार, दिग डिस्पेंसरी धरमपेठ आदि स्थानों पर नवीनीकरण कार्य आगामी तीन माह में पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही इन क्षेत्रों में नागरिकों के लिए सम्पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध होने पर उन्होंने विशेष जोर दिया।
कोराडी क्षेत्र में बनेगी सेंट्रल जेल
बैठक के दाैरान कोराडी नाका क्षेत्र में बनने वाली केंद्रीय जेल के निर्माण के संबंध में समीक्षा की गई। उक्त जेल न्यायालय द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों एवं सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरा किया जाना चाहिए। नगर रचना विभाग, एनएमआरडीए और सेंट्रल जेल को संयुक्त रूप से जगह का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कि एनएमआरडीए ने इस जेल के निर्माण के लिए कोराडी नाका रोड पर भूमि का सर्वेक्षण किया है और वहां 2000 कैदियों की क्षमता वाली जेल का निर्माण संभव है।
लंदन स्ट्रीट पर आर्ट गैलरी और कन्वेंशन सेंटर
पालकमंत्री ने कहा कि ऑरेंज सिटी स्टेट प्रकल्प के तहत लंदन स्ट्रीट के पास एक परफार्मिंग आर्ट गैलरी और कन्वेंशन सेंटर के निर्माण प्रारूप तैयार करने को कहा। इस योजना को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा। निविदा प्रक्रिया के लिए लगने वाले समय को देखते हुए इस काम में तेजी लाई जानी चाहिए।
जिप के लिए आय का स्रोत बनेंगे विकास संकुल
मौजा अजनी, झिंगाबाई टाकली आैर बड़कस चौक पर जिला परिषद की जगह पर विकास संकुल खड़े किए जाएंगे। जिला परिषद के लिए आय का एक स्थायी स्रोत बनाने के लिए जिला परिषद के तहत तीनों स्थानों पर विकास प्रकल्प लागू किए जाएंगे। मौजा अजनी में 9,749 वर्ग मीटर, झिंगाबाई टाकली में 24,432 वर्ग मीटर और बड़कस चौक महल में 612 वर्ग मीटर जगह पर विकास संकुल बनेगा।
Created On :   6 April 2025 7:25 PM IST