Nagpur News: नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से महिला यात्री का बैग चुराने वाला पकड़ा गया

नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से महिला यात्री का बैग चुराने वाला पकड़ा गया
  • बैग में आईपैड सहित कुल 1 लाख 51 हजार 700 रुपए का था सामान
  • फुटेज की मदद से आरोपी को गणेशपेठ बस स्टैंड पर दबोचा

Nagpur News नागपुर रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री का बैग चोरी हो गया। बैग में आईपैड सहित कुल 1 लाख 51 हजार 700 रुपए का सामान था। महिला यात्री के पिता की शिकायत के बाद हरकत में आयी जीआरपी ने छानबीन शुरू की और फुटेज की मदद से आरोपी को गणेशपेठ बस स्टैंड पर धर दबोचा। कार्रवाई अधीक्षक डॉ. प्रियंका नारनवरे के मार्गदर्शन में की गई।

फुटेज ने पहुंचाया आरोपी तक : बताया जाता है कि, असलम अब्दुल हमीद खान ( 54), अनंत नगर, नागपुर निवासी की बेटी ट्रेन संख्या-12624 तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस के बी-1 कोच में सीट नं.-63 पर नागपुर से विजयवाड़ा सफर करने वाली थी। ट्रेन प्लेटफार्म नं.-2 पर पहुंची, इसी दौरान आरोपी ने उसके बैग पर हाथ साफ कर दिया। महिला ने यह बात पिता को बताने पर उन्होंने जीआरपी में शिकायत की। जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक व्यक्ति उक्त बैग के साथ बाहर जाते हुए दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की शहर में तलाश शुरू की और गणेशपेठ बस स्टैंड परिसर में नजर आते ही उसे धर दबोचा।

ग्राहक को बंधक बनाकर पीटने वाले दो बार मालिक गिरफ्तार : कनपटी पर बंदूक रखकर दी जान से मारने की धमकी : पांचपावली थानांतर्गत एक बार के मालिकों ने पैसे के लेन-देन को लेकर ग्राहक को बंदूक दिखाकर बंधक बनाया और उसे जमकर पीटा। उसे जान से मारने की धमकी भी गई। जख्मी संघरत्न मिलिंद भोयर (31), आंबेडकर रोड, पांचपावली निवासी की शिकायत पर पांचपावली पुलिस ने बार मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया।

पीड़ित सब्जी विक्रेता है : इंदोरा चौक में कमल बार एंड रेस्टोरेंट हैं। इसे बाबा बुद्धाजी नगर निवासी गगनदीप सिंह हरविंदर सिंह तलवार और प्रीतपाल सिंह सुरजीत सिंह समलोक चलाते हैं। बार में सब्जी बिक्रेता संघरत्न शराब पीने जाता था। उसकी गगनदीप से पहचान हो गई। संघरत्न का करीब 3-4 माह पहले पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। रविवार को रात करीब 12.45 बजे संघरत्न दोस्त ऋषभ समुद्रे के साथ बार में गया, तो गगनदीप ने उसे देखते ही बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बाद दोनों सड़क की दूसरी तरफ जाकर खड़े हो गए। कुछ देर बाद गगनदीप संघरत्न को बुलाकर एक कमरे में ले गया और उसकी िपटाई शुरू कर दी। यह देखकर ऋषभ भाग खड़ा हुआ। इस दौरान गगनदीप ने प्रीतपाल को भी बुला लिया।

प्रीतपाल बंदूक लेकर कमरे में पहुंचा और संघरत्न की कनपटी पर बंदूक रख दी और जान से मारने की धमकी देकर उसने संघरत्न को जमकर पीटा। किसी तरह संघरत्न वहां से भागकर अपने घर पहुंचा और ऋषभ को घटना की जानकारी देने के बाद पांचपावली थाने में शिकायत की। पुलिस ने पहले आनाकानी की, लेकिन बाद में गगनदीप और प्रीतपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   8 April 2025 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story