- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रामनवमी पर दैनिक भास्कर की झांकी...
Nagpur News: रामनवमी पर दैनिक भास्कर की झांकी कुंभकर्ण की निद्रा ने मोहा मन, आकर्षण का खास केन्द्र

- कलाकारों ने आकर्षक साज-सज्जा से बनाई खूबसूरत झांकी
- कुंभकर्ण की निद्रा ने मोहा मन
Nagpur News. रामनवमी के अवसर पर रविवार को नागपुर में अयोध्या साकार हुई। आयोजन में दैनिक भास्कर द्वारा इस बार कुंभकर्ण की निद्रा अवस्था दर्शाती झांकी प्रदर्शित की गई। झांकी में दिखाया गया कि कैसे कुंभकर्ण गहरी नींद में सोया है और सैनिक उसे उठाने का प्रयास कर रहे हैं। यह दृश्य रामायण में भगवान राम और रावण के बीच युद्ध के दरम्यान का है। संतरानगरी राममय नजर आई। सुबह से ही मंदिरों में राम नाम संकीर्तन और सड़कों पर भजनों में रामनाम का गुणगान सुनाई देता रहा। हर साल की तरह इस साल भी श्री पोद्दारेश्वर राममंदिर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस वर्ष 90 से अधिक झांकियों ने अपनी जीवंतता से मन मोह लिया।
हर साल की तरह इस साल भी दैनिक भास्कर की ओर से नयनाभिराम झांकी श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा में शामिल हुई। ‘कुंभकर्ण निद्रा’ नयनाभिराम झांकी ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। दैनिक भास्कर के संचालक सुमित अग्रवाल, वुमन भास्कर क्लब की चेयरपर्सन नेहा अग्रवाल, सुनैना अग्रवाल ने श्रीराम स्तुति से दैनिक भास्कर की झांकी का पूजन किया। पंडित रामजी शास्त्री ने विधिवत पूजन करवाया। इसके अलावा मोहन विजयवर्गीय, प्रकाश खंडेलवाल, संतोष जामदानी, लाजपत ढींगरा, एड. राजेंद्र गुप्ता, डॉ. विजय अग्रवाल, ओजस्वी अग्रवाल, तनुश्री अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल, करण गुप्ता और संजीव अग्रवाल भी उपस्थिति थे।
दैनिक भास्कर के संचालक सुमित अग्रवाल, (बाएं से) दैनिक भास्कर परिवार के सदस्य कोमल पवार, दीपक करनाले, आदेश गुप्ता, विष्णु राजगढ़िया, समीर खन्ना, सुप्रियो दासगुप्ता, मणिकांत सोनी, अजय त्रिपाठी, सतीश रांका, योगेश चिवंडे।
राम जन्मोत्सव शोभायात्रा में मोहित अग्रवाल, प्रकाश खंडेलवाल, संतोष जामतानी, मोहन विजयवर्गीय, संजीव अग्रवाल, करण गुप्ता, एड. राजेंद्र गुप्ता, लाजपत ढींगरा, डॉ. विजय अग्रवाल आदि की उपस्थिति रही।
कलाकारों ने आकर्षक साज-सज्जा से बनाई खूबसूरत झांकी
दैनिक भास्कर द्वारा इस बार कुंभकर्ण की निद्रा अवस्था दर्शाती झांकी तैयार की गई, जिसमें दिखाया गया कि कैसे कुंभकर्ण गहरी नींद में सोया है और सैनिक उसे उठाने का प्रयास कर रहे हैं। यह दृश्य रामायण में भगवान राम और रावण के बीच युद्ध के दरम्यान का था। जब रावण की पूरी सेना खत्म हो गई थी और उसके पास कुंभकर्ण को नींद से उठाने के अलावा कोई पर्याय नहीं बचता। इस झांकी को मूर्तिकार ज्ञानेश्वर खापरे ने बनाया था हैं । सजावट धीरज खापरे ने की जबकि लाइटिंग की सजावट योगेश वाकोडीकर ने की। शोभायात्रा के दौरान राम भक्त इस दृश्य को देख खुश नजर आए। उन्होंने कलाकारों की कला को सराहा।
Created On :   7 April 2025 9:18 PM IST