- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जमकर चल रही सट्टेबाजी, बड़े...
Nagpur News: जमकर चल रही सट्टेबाजी, बड़े क्रिकेट बुकीज तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस

- कई युवा बर्बादी की कगार पर और कई परिवार तबाह हो रहे
- नागपुर में क्रिकेट सट्टे का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा
Nagpur News शहर पुलिस क्रिकेट बुकीज की धरपकड़ कर रही है। पिछले करीब दो सप्ताह में पुलिस करीब 7 बुकीज को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें सभी छोटे बुकी शामिल हैं। क्राइम ब्रांच की 5 यूनिट हैं। शहर में 33 थाने हैं, प्रत्येक थाने में दो-तीन डीबी स्क्वॉड है। बावजूद क्राइम ब्रांच और डीबी स्क्वाड बड़े बुकियों तक नहीं पहुंच पा रही है।
हर रोज नए बुकी पैदा हो रहे : सट्टे का धंधा करने वाले नए-नए क्रिकेट बुकी शहर में हर रोज पैदा हो रहे हैं, लेकिन पुलिस इन नए बुकीज तक नहीं पहुंच पा रही है। कुकरमुत्ते की तरह उगने वाले इन बुकियों की खोजबीन में पुलिस की टीमें विफल हो रही हैं। शहर के शांति नगर, अंबाझरी, सक्करदरा, इतवारी, छापरु नगर, वर्धमान नगर सहित अन्य कई थाना क्षेत्र में नए बुकियों की संख्या बढ़ रही है। इस लत के कारण कर्ज बढ़ने पर कुछ युवा आत्महत्या जैसे घातक कदम उठा चुके हैं। कई युवा बर्बादी की कगार पर है और कई परिवार तबाह हो रहे हैं।
घर का सामान गिरवी रख रहे हैं | नागपुर में क्रिकेट सट्टे का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। कम समय में अधिक पैसा कमाने की चाहत में युवा वर्ग ऑनलाइन सट्टे का भी शिकार हो रहा है। पोकर, तीन पत्ती, रमी सहित कई ऑनलाइन गेम के चक्कर में युवा कर्जदार हो रहे हैं। इसके लिए घर का सामान तक गिरवी रख रहे हैं।
पुलिस के पास इन बुकीज का रिकॉर्ड ही नहीं | जे डी, अमन, अमोल, अरोरा, कावरे, मुन्ना, गोलू, गुप्ता, शाहू, सागर , नीलेश, गोविंद , दिनेश, बारापात्रे, गणेश, गंगवानी, नीलेश,जडिया, राजेश, शुक्ला, संतोष, उपाध्याय, धिंगरा, हुसैन सहित अन्य कई बुकी हैं, जिनका अभी तक पुलिस के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है और न इन बुकीज तक पुलिस पहुंच पा रही है । यह ऐसे नाम हैं, जो क्रिकेट सट्टे में सक्रिय हैं, यह उक्त जगहों पर बैठकर क्रिकेट सट्टा खेल रहे हैं। यह खुद खायवाडी और लागवाडी भी कर रहे हैं। शहर में इनके अलावा इतवारी, गांधीबाग, वर्धमान नगर, टेलीफोन एक्सचेंज चौक में कई कारोबारियों को भी क्रिकेट सट्टे की लत ने जकड़ लिया है।
दो सप्ताह में पकड़े 6 बुकी : 26 मार्च को कलमना पुलिस ने छत्तीसगढ के बुकी अपूर्व राजकमल शर्मा, कोरबा और कोमल ननकीराम देवांगण, कोरबा, छत्तीसगढ निवासी को किराए के मकान में क्रिकेट सट्टे पर लागवाडी और खायवाडी करते गिरफ्तार कर 51,010 रूपए का माल जब्त किया।
हिंगना इलाके में 6 अप्रैल को क्राइम ब्रांच की यूनिट-5 ने बुकी प्रज्वल श्रावणजी उपासे, गुमगांव, हिंगना, सागर पुंडलीक राजूरकर, म्हाडा कॉलोनी, बुटीबोरी, हिंगना और कुणाल अशोक सोरते हनुमान मंदिर के पास गुमगांव, हिंगना निवासी को गिरफ्तार कर 82 हजार रुपए का माल जब्त किया।
नंदनवन क्षेत्र में 6 अप्रैल को कार में क्रिकेट सट्टे की खायवाडी करनेवाला बुकी प्रमोद मारोडकर को क्राइम ब्रांच की यूनिट-4 ने पकड़कर कार समेत 6.21 लाख रुपए का माल जब्त किया।
Created On :   8 April 2025 12:47 PM IST