Nagpur News: द ब्लेस्ड वन्स की इंदोरा में नई शुरुआत, डॉ. उदय बोधनकर और डॉ. दीपक एशिया रहे मौजूद

द ब्लेस्ड वन्स की इंदोरा में नई शुरुआत, डॉ. उदय बोधनकर और डॉ. दीपक एशिया रहे मौजूद
  • विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए शुरुआत
  • द ब्लेस्ड वन्स की इंदोरा में नई शुरुआत

Nagpur News. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए शिक्षा और थेरपी सेवाएं प्रदान करने वाले संस्थान द ब्लेस्ड वन्स ने नया केंद्र इंदोरा में शुरु किया। जिसका उद्घाटन प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. उदय बोधनकर ने किया। अभिमन्यु बिज़नेस सेंटर, जरीपटका रोड पर इसकी शुरूआत हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ ऑक्यूपेशनल थेरपिस्ट डॉ. दीपक एशिया विशेष रूप से उपस्थित थे। संस्थापक अमितेज प्रियदर्शी ने अपने संबोधन में बताया कि द ब्लेस्ड वन्स का ITG थेरेपी मॉडल (इंडिविजुअल - टैंडम - ग्रुप) पुणे में 300+ बच्चों के लिए बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अब यह सफल मॉडल पहली बार महानगर में उपलब्ध कराया जा रहा है। यह मॉडल बच्चों के लिए व्यक्तिगत समर्थन, सामाजिक सहभागिता और समूह में व्यवहार सीखने का बेहतरीन संयोजन है।

इस कार्यक्रम में विशेष बच्चों, उनके माता-पिता, डॉक्टर, थेरेपिस्ट और समाज के कई हितैषी शामिल हुए। द ब्लेस्ड वन्स अब पुणे, पटना और नागपुर में सक्रिय है और Coables डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से देशभर में सेवाएं प्रदान कर रहा है।

Created On :   7 April 2025 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story