Mumbai News: टेरर फंडिंग केस , एनआईए की पांच राज्यों में 19 जगहों पर छापेमारी

टेरर फंडिंग केस , एनआईए की पांच राज्यों में 19 जगहों पर छापेमारी
  • भिवंडी और अमरावती से दो लोगों को लिया हिरासत में
  • आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने का शक
  • सख्ती से की जा रही पूछताछ

Mumbai News राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार की सुबह महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, असम, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 19 स्थानों पर बड़ी छापेमारी की। यह छापेमारी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के साथ कई व्यक्तियों के आतंकी संबंधों और टेरर फंडिंग मामले में की गई है। इस मामले की जांच एनआईए लगातार कर रही है। एनआईए सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस छापेमारी में महाराष्ट्र के अमरावती और भिवंडी इलाके से दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ जारी इस छापेमारी का उद्देश्य आतंकवादी संगठनों के दुष्प्रचार को रोकना, चरमपंथियों की भर्ती गतिविधियों को खत्म करना और टेरर फंडिंग पर लगाम लगाना है। सूत्रों के अनुसार, एनआईए इस बात की जांच कर रही है कि संदिग्धों ने युवाओं को कैसे कट्टरपंथी बनाया और उन्हें जैश-ए-मोहम्मद से प्रेरित जमात संगठन में शामिल किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की एक टीम ने भिवंडी शहर के निजामपुरा पुलिस स्टेशन केअंतर्गत आने वाले खोणी ग्राम पंचायत में एक कमरे पर छापेमारी की। वहां से एनआईए ने कामरान अंसारी (45) नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। खबर लिखे जाने तकएजेंसी के अधिकारी कामरान से पूछताछ करथे। जबकि एनआईए की एक अन्य टीम बुधवार देर रात अमरावती के छायानगर इलाके में पहुंची थी और वहां से एक 35 साल के युवक मोसाइद नामक शख्स को हिरासत में लिया और उससे भी पूछताछ जारी है।

एनआईए को शक है कि दोनों संदिग्ध युवक पाकिस्तान के किसी आतंकी संगठन के संपर्क में थे। छापेमारी के दौरान एनआईए ने कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किया है। वहीं एनआईए की यह छापेमारी अक्टूबर 2024 में एनआईए द्वारा गिरफ्तार किये गए शेख सुल्तान सलाहुद्दीन अयूबी से पूछताछ के बाद मिले सुरागों के आधार पर की गई है।

Created On :   12 Dec 2024 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story