सूबे को सौगातें: एमटीएचएल सहित 30,500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे मोदी

एमटीएचएल सहित 30,500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे मोदी
  • पीएम मोदी का नाशिक और मुंबई दौरा
  • एमटीएचएल सहित 30,500 करोड़ की परियोजना
  • विकासकार्यों का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे

डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नाशिक और मुंबई के दौरे पर आएंगे। मोदी अपने दौरे के दौरान लगभग 30,500 करोड़ रुपए की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे, साथ ही कई नई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री शुक्रवार को दोपहर करीब 12.15 बजे नाशिक पहुंचेंगे। वे नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर करीब 3:30 बजे मुंबई पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मुंबई में अटल बिहारी वाजपेयी शिवडी-न्हावा शेवा अटल सेतु का शुभारंभ करेंगे। मोदी ने ही दिसंबर 2016 में इस पुल का शिलान्यास किया था।

प्रधानमंत्री मोदी नवी मुंबई में लगभग 4.15 बजे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में 12,700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे प्रधानमंत्री रत्न और आभूषण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ‘भारत रत्नम' और न्यू एंटरप्राइजेज एंड सर्विसेज टॉवर (एनईएसटी) 01 का भी उद्घाटन करेंगे। मोदी रेल और पेयजल से संबंधित कई परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। मोदी राज्य में नमो महिला सशक्तिकरण अभियान भी शुरू करेंगे।

किन परियोजनाओं का करेंगे उद्धाटन

-17,840 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए देश के सबसे लंबे और 21.8 किमी के अटल सेतु, समुद्री पुल का उद्घाटन

-लगभग 2000 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजनाओं का शुभारंभ

- उरण-खारकोपर रेलवे लाइन के चरण 2 का लोकार्पण

- उरण रेलवे स्टेशन से खारकोपर तक चलने वाली ईएमयू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे

- ठाणे-वाशी/पनवेल ट्रांस-हार्बर लाइन पर बने नए दीघा गांव स्टेशन और खार रोड और गोरेगांव रेलवे स्टेशन के बीच नई छठवीं लाइन का शुभारंभ करेंगे।

-प्रधानमंत्री सूर्या क्षेत्रीय पेयजल परियोजना के पहले चरण का उद्धाटन 1975 करोड़ की लागत से तैयार की गई परियोजना से पालघर और ठाणे के लगभग 14 लाख से अधिक लोगों को पेयजल आपूर्ति की जा सकेगी।

किन परियोजनाओं का रखेंगे शिलान्यास

ईस्टर्न फ्रीवे के ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव को जोड़ने वाली 9.2 किलोमीटर लंबी भूमिगत सड़क सुरंग परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 8700 करोड़ रुपए है।

Created On :   11 Jan 2024 3:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story