Gadchiroli News: पुन: एक साल तक संकटमोचन की भूमिका निभाएगा पवन हंस

पुन: एक साल तक संकटमोचन की भूमिका निभाएगा पवन हंस
  • करार की अवधि पुन: एक वर्ष के लिए बढ़ाई
  • हेलिकॉप्टर अब जिले में सेवा प्रदान करेगा

Gadchiroli News पिछले 2 दशक से नक्सली समस्या से जूझ रहे गड़चिरोली जिला पुलिस विभाग के लिए 15 वर्षों से संकटमोचन की भूमिका निभा रहे पनवहंस नामक हेलिकॉप्टर के करार की अवधि पुन: एक वर्ष के लिए बढ़ा दी गई है। यह हेलिकॉप्टर अब आगामी 30 नवंबर 2025 तक गड़चिरोली और गोंदिया जिले में सेवा प्रदान करेगा। विभिन्न मुठभेड़ों में घायल हुए जवानों को अति जलद स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के अलावा नक्सलियों की गतिविधियों पर हवाई नजर रखने और चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टियों को पोलिंग बूथ पहुंचाने से लेकर उन्हें सकुशल मुख्यालय लाने का कार्य इस हेलिकॉप्टर की मदद से निरंतर रूप से किया जा रहा है। आने वाले नवंबर माह तक यही हेलिकॉप्टर अब जिले में सेवा प्रदान करेगा।

बता दें कि, 9 अक्टूबर 2009 को धानोरा तहसील के मरकेगांव में नक्सली हमले में शहीद हुए 14 जवानों की घटना के बाद प्रदेश के तत्कालीन गृहमंत्री दिवंगत आर. आर. पाटील के प्रयासों के बाद गड़चिरोली पुलिस दल में पवनहंस नामक हेलिकॉप्टर को शामिल किया गया। पिछले 15 वर्षों से यह हेलिकॉप्टर जवानों के लिए संकटमोचन की भूमिका निभा रहा है। अब तक विभिन्न मुठभेड़ों में घायल हुए जवानों काे अस्पताल में दाखिल कराने के साथ जवानों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य पवनहंस के माध्यम से किया जा रहा है।

मुंबई के मे. पवनहंस हेलिकॉप्टर्स लिमिटेड कंपनी की ओर से राज्य सरकार ने इस हेलिकॉप्टर को किराए के तत्व पर लिया है। 15 वर्षों की कालावधि में इस हेलिकॉप्टर के किराए पर सरकार ने 100 करोड़ से अधिक की निधि खर्च की है। इस हेलिकॉप्टर के करार की अवधि 30 नवंबर 2024 को समाप्त होने के कारण इस अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। यह हेलिकॉप्टर अब 1 दिसंबर 2024 से 30 नवंबर 2025 की कालावधि में नक्सल प्रभावित गड़चिरोली और गोंदिया जिले में सेवा प्रदान करेगा।


Created On :   30 Jan 2025 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story