- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- छात्रों की बेरहमी से पिटाई करनेवाले...
Gadchiroli News: छात्रों की बेरहमी से पिटाई करनेवाले अधीक्षक के निलंबन का भेजा प्रस्ताव

- राकांपा व राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारियों ने स्कूल पहुंचकर विद्यार्थियों से की पूछताछ
- छात्रों के शरीर पर नजर आए लाठी से मारने केे निशान
Gadchiroli News एकलव्य मॉडेल रेसिडेन्सियल स्कूल अहेरी के वसतीगृह अधीक्षक द्वारा छात्रों की बेरहमी से पिटाई किए जाने की बात 15 मार्च उजागर हुई। इस मामले को ध्यान में लेते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के तहसील अध्यक्ष नागेश मडावी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अहेरी के आदिवासी विकास प्रकल्प अधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर छात्रों की बेरहमी से पिटाई करनेवाले अधीक्षक पर अपराध दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग आदिवासी विकास प्रकल्प अधिकारी को गुरुवार, 27 मार्च को सौंपे ज्ञापन से की है। इस दौरान सहायक जिलाधिकारी तथा एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प अिधकारी कुशल जैन ने बताया कि आयुक्त को अधीक्षक के निलंबन का प्रस्ताव भेजा गया है।
ज्ञापन में बताया गया है कि, पिछले कुछ दिनों से विद्यार्थियों को वसतीगृह अधीक्षक ईश्वर शेवाले द्वारा पिटाई किए जाने की बात छात्रों ने अपने अभिभावकों को बताई जिससे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के तहसील अध्यक्ष नागेश मडावी व पदाधकारियों ने 27 मार्च को स्कूल में भेंट दी। इस समय छात्रों के शरीर पर पिटाई के निशान दिखाई दिए।
छात्रों बात करते समय बताया कि, वसतीगृह अधीक्षक द्वारा हमेशा पिटाई की जाती है। इस दौरान छात्रों के शरीर पर चप्पल और लाठी से पिटने के घाव दिखाई दे रहे थे। विद्यार्थियों ने कहा कि वसतीगृह अधीक्षक प्रतिदिन बेवजह पिटाई की जाती है। वसतीगृह में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं है। बेरहमी से छात्रों की पिटाई करनेवाले अधीक्षक पर अपराध दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तथा मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारियों ने प्रकल्प अधिकारी को सौंपे ज्ञापन से की है।
इस समय राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के विदर्भ अध्यक्ष जावेद अली, जिला सचिव रतन दुर्गे, तहसील सचिव सुरेश दुर्गे उपस्थित थे। इस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तथा मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारियों को आदिवासी विकास प्रकल्प अधिकारी खुशाल जैन ने बताया कि, मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। वहीं छात्रों की मेडिकल जांच करने के बाद वसतीगृह अधीक्षक दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   28 March 2025 4:35 PM IST