Gadchiroli News: शराबबंदी गडचिरोली जिले में लाखों की शराब पर चला बुलडोजर

शराबबंदी गडचिरोली जिले में लाखों की शराब पर चला बुलडोजर
  • देसाईगंज में 61.77 लाख रुपए की जब्त शराब की नष्ट

Gadchiroli News जिले में शराबबंदी का कानून लागू होने के बाद भी विभिन्न स्थानों पर शराब की बिक्री धड़ल्ले से शुरू है। पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने शराब की बिक्री पर लगाम कसने के लिए सभी पुलिस थानों को कड़े निर्देश दिए है। निर्देशों के अुनसार देसाईगंज पुलिस ने कुल 520 अलग-अलग मामलों में लगभग 61 लाख, 77 हजार 330 रुपयों की शराब जब्त की थी।

न्यायालय और राज्य उत्पादन शुल्क (आबकारी) विभाग से अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को जब्त की गई 61 लाख रुपयों की शराब पर बुलडोजर चलाकर उसे नष्ट किया गया। जानकारी के अनुसार, देसाईगंज पुलिस थाने की ओर से वर्ष 2018 से 2024 की कालावधि में महाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत कुल 520 मामले दर्ज किये गये। इन मामलों में 61.77 लाख रुपयों की शराब के साथ अन्य साहित्य जब्त किये गये थे। जब्त शराब का माल पुलिस थाना के एक गोदाम में रखा गया था। वर्तमान में भी शराब विक्रेताओं के खिलाफ धरपकड़ मुहिम जारी होकर आये दिन शराब जब्त की जा रहीं है।

शराब को रखने के लिए जगह अपर्याप्त होने के कारण पुलिस थाना द्वारा न्यायालय और आबकारी विभाग को पत्र भेजकर शराब नष्ट करने की अनुमति मांगी गयी। यह अनुमति मिलते ही शुक्रवार 28 मार्च को शराब पर बुलडोजर चलाकर उसे एक गड्ढे में पाट दिया गया। इस समय देसाईगंज के थानेदार अजय जगताप, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के दुयम निरीक्षक चंदन भगत, एस. के. चौधरी, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रेमकुमार दांडेकर, पुलिस उपनिरीक्षक दुर्योधन सरपे, शैलेश तोरपकवार, पुंडलिक मानकर, सतीश बैलमारे आदि उपस्थित थे।

Created On :   29 March 2025 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story