Gadchiroli News: अब बांस देगा गड़चिरोली के ग्रामीणों को रोजगार, चलाए जा रहे विभिन्न उपक्रम

अब बांस देगा गड़चिरोली के ग्रामीणों को रोजगार, चलाए जा रहे विभिन्न उपक्रम
  • प्रतिदिन 312 रुपए मिलेगी मजदूरी
  • येरकड़ ग्रामसभा की पहल

Gadchiroli News सरकार ने आदिवासी क्षेत्र में कार्यरत ग्रामसभाओं को सामूहिक वन हक के अधिकार प्रदान करने से अब जिले की ग्रामसभाएं आत्मनिर्भर बनने लगी हैं। ग्रामसभाओं द्वारा ग्रामीणों के लिए विभिन्न प्रकार के उपक्रमों के साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। धानोरा तहसील की येरकड़ ग्रामसभा ने अब बांस रोपण के कार्य से गांव के नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराया है। ग्रामसभा ने अपने अधीनस्थ 15 हेक्टेयर क्षेत्र में बांस रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस कार्य के लिए मजदूरों को प्रति दिन 312 रुपए मजदूरी देने का निर्णय भी लिया है। इस प्रकार बांस रोपण के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, वहीं वन संवर्धन का कार्य भी पूर्ण होगा। येरकड़ ग्रामसभा के इस फैसले का सभी स्तरों से स्वागत किया जा रहा है।

बांस रोपण कार्य का हाल ही में शुभारंभ किया गया। गड़चिरोली के रोगायो विभाग के शाखा अभियंता कुंभारे के हाथों इस कार्य का उद्घाटन किया गया। पहले दिन से ही इस कार्य में गांव के सैंकड़ों मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। जिसके चलते नागरिकों में भी संतोष व्यक्त किया जा रहा है। यहां बता दें कि, ग्रामसभाओं के माध्यम से अब तक तेंदूपत्ता संकलन के साथ विभिन्न प्रकार के वनोपज संकलन के माध्यम से नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाता था। इसी कड़ी में अब बांस रोपण के माध्यम से भी रोजगार उपलब्ध होने लगा है। येरकड़ ग्रामसभा ने इसके पूर्व बांस कटाई, तेंदूपत्ता संकलन के जरिए स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है। अब बांस रोपण के माध्यम से लोगों को रोजगार उपलब्ध होने लगा है।

उल्लेखनीय यह हैं कि, आदिवासी समाज पूरी तरह वनों पर निर्भर है। वनों में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के वनाेपज संकलित कर आदिवासी समाज के नागरिक अपनी उपजीविका चलाते है। मात्र अब दिनों-दिन वनों में पेड़ों की संख्या कम हाेने लगी है। जिसके कारण ग्रामसभाओं को भविष्य की चिंता सताने लगी है। इस चिंता का समय पर ही निवारण करने के लिए पौधारोपण जैसे उपक्रम चलाये जा रहे हैं।

येरकड़ ग्रामसभा ने भी बांस रोपण के माध्यम से वनों के संवर्धन के साथ रोजगार उपलब्ध कराने का उपक्रम शुरू किया है। जिसका सभी स्तरों से स्वागत किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर गड़चिरोली के जिलाधिकारी कार्यालय के रोगायो विभाग के आर. एच. ढवले, किरन गजलवार, कम्प्यूटर ऑपरेटर निशा, भानारकर, सृष्टि संस्था के कुणाल गुरनुले, येरकड़ ग्रामसभा अध्यक्ष गजानन काटेंगे, सतीश जनबंधू, मनोज चव्हाण, समन्वयक धनंजय ठाकरे, सायली मेश्राम, दक्षिण धानोरा के क्षेत्र सहायक डंकलवार आदि उपस्थित थे।

Created On :   4 April 2025 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story