Gadchiroli News: प्रसूति के दौरान कुरखेड़ा में फिर एक बालमृत्यु

प्रसूति के दौरान कुरखेड़ा में फिर एक बालमृत्यु
  • 8 दिनों में कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी

Gadchiroli News गड़चिरोली. राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने करोड़ों रुपयों की निधि खर्च कर आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले के विभिन्न तीन स्थानों पर उपजिला अस्पताल शुरू किये है, लेकिन इन अस्पतालों में पदस्थ वैद्यकीय अधिकारियों की लापरवाह कार्यप्रणाली के कारण आए दिन नवजात शिशुओं के साथ प्रसूता माताओं की मृत्यु के मामले बढ़ने लगे है। एक ऐसा ही मामला कुरखेड़ा उपजिला अस्पताल में मंगलवार, 25 मार्च को उजागर हुआ है। इस मामले में प्रसूति के दौरान नवजात बालक की मृत्यु हुई।

वैद्यकीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते नवजात की मृत्यु होने का आरोप लगाते हुए आजाद समाज पार्टी ने इस मामले में संबंधित दोषी अधिकारियों के खिलाफ आगामी 8 दिनों के भीतर कड़ी कार्रवाई करेन की मांग की है, अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। यहां बता दें कि, मंगलवार को आजाद समाज पार्टी के नेताओं ने कुरखेड़ा पहुंचकर उपजिला अस्पताल को भेंट दी। इस समय प्रसूति के दौरान बालमृत्यु का मामला उजागर हुआ। जानकारी के अनुसार गर्भवती माता दिव्यानी प्रफुल चवरे को प्रसव पीड़ा शुरू होने के कारण उसे इस अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन प्रसूति के दौरान अस्पताल में कोई भी स्त्ररोग विशेषज्ञ अथवा वैद्यकीय अधिकारी उपस्थित न होने का आरोप लगाया है।

आजाद समाज पार्टी के नेताओं ने लगाया है। अस्पताल में मौजूद कुछ डाक्टरों द्वारा प्रसूति करायी गयी। लेकिन प्रसूति के दौरान नवजाज बालक की मृत्यु हो गई। नवजात बालक की मृत्यु के लिए अस्पताल में पदस्थ वैद्यकीय अधिकारी जिम्मेदार होकर उनके खिलाफ कानूनन कार्रवाई करने की मांग आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष राज बंसोड, प्रभारी विनोद मडावी, सचिव प्रकाश बंसोड, कुरखेड़ा प्रमुख सावन चिकराम, आदिवासी विकास परिषद के अंकुश कोकोडे, सतीश दुर्गमवार, राहुल कुकुडकर, रोहित कोडवते आदि ने दी है।

Created On :   26 March 2025 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story