- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- दूषित पानी से बीमार हो रहे गडचिरोली...
Gadchiroli News: दूषित पानी से बीमार हो रहे गडचिरोली जिले के कई गांव के लोग

- ग्रापं की अनदेखी से स्वास्थ्य खतरे में
- जहां पानी जमा किया जा रहा वहां गंदगी का आलम
Gadchiroli News सरकार ने जल जीवन मिशन क्रियान्वित कर लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने की याेजना बनाई है। तहसील के कोजबी ग्राम पंचायत में भी इसी योजना के तहत समीपस्थ खोब्रागड़ी नदी में नल योजना क्रियान्वित कर ग्रापं के तहत आने वाले कोजबी, लोहारा, करपड़ा, सोनपुर आदि गांवों के नागरिकों को जलापूर्ति की जा रही है। लेकिन जल शुद्धिकरण के लिए अब तक किसी प्रकार की उपाययोजना नहीं किये जाने से लाेगों के घरों में अशुध्द जलापूर्ति हो रही है। जिसका लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर होते दिखायी दे रहा है। लोगांंे को उल्टी व दस्त होने लगी हंै।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला परिषद के जलापूर्ति विभाग के माध्यम से करोड़ों रुपए की लागत से कोजबी ग्रापं में जलापूर्ति योजना आरंभ की गयी है। जल जीवन मिशन के तहत खोब्रागड़ी नदी में यह याेजना शुरू कर पानी के टंकी का निर्माणकार्य भी पूर्ण किया गया है। लेकिन इस योजना पर ध्यान देने ग्रापं द्वारा पूरी तरह अनदेखी की जा रहीं है। जिस स्थान पर पानी जमा किया जा रहा हैं, उस स्थान पर गंदगी का आलम बना हुआ है।
खाद के गड्ढे होने से योजना का पानी पहले से ही अशुध्द होने लगा है। इसी पानी को लोगांे के घरों के नलों में छोड़ा जा रहा है। जिससे कोजबी ग्रापं के तहत आने वाले चारों गांवों के लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर होता नजर आ रहा है। वर्तमान में लोगांंे को उल्टी, दस्त जैसी शिकायतें होने लगी हैं। इस संबंध में ग्रापं को सूचित करने के बाद भी कोई ठोस उपाययोजना नहीं की जा रहीं है। जल शुध्दिकरण केंद्र स्थापित कर समस्या का निवारण करने की मांग अब ग्रामीणों द्वारा की जा रहीं है।
Created On :   5 April 2025 7:00 PM IST