- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गड़चिरोली में धान का डेढ़ करोड़ का...
Gadchiroli News: गड़चिरोली में धान का डेढ़ करोड़ का भुगतान अटका , किसान परेशान

- अब वित्तीय संकट से जूझ रहे किसान
- भुगतान तत्काल अदा करने की मांग
Gadchiroli News आदिवासी विकास महामंडल के तहत आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्थाओं के जरिए इस वर्ष तकरीबन 80 केंद्र के माध्यम से धान की खरीदी प्रक्रिया चलाई गई। वर्तमान में धान खरीदी की प्रक्रिया बंद होकर तकरीबन 200 से अधिक किसानों को अब तक धान का भुगतान नहीं हो पाया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इन किसानों का लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का भुगतान बाकी है जिसके कारण संबंधित किसान वित्तीय संकट में फंसा नजर आ रहा है। हर वर्ष खरीफ और रबी सत्र के दौरान आदिवासी विकास महामंडल समेत मार्केटिंग फेडरेशन के माध्यम से एकाधिकार धान खरीदी योजना के तहत किसानों से धान की खरीदी की जाती है। हाल ही में 31 मार्च को खरीदी की प्रक्रिया बंद की गयी।
धान का वजन करने के बाद किसानों को तत्काल भुगतान नहीं दिया जाता। सरकारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद संबंधित किसान के बैंक खाते में भुगतान की राशि जमा की जाती है। लेकिन अब भी जिले के 200 से अधिक किसानों को डेढ़ करोड़ रुपए का भुगतान नहीं हो पाया है। गड़चिरोली के प्रादेशिक कार्यालय के तहत इस वर्ष 50 केंद्र से धान की खरीदी की गयी।
अब तक 170 करोड़ रुपए का भुगतान संबंधित किसानों को किया गया लेकिन 100 किसानों का 54 लाख 7 हजार 530 रुपए का भुगतान अब भी रुका है। जिन किसानों का पीएफ एमएस आईडी तैयार नहीं हुआ है, ऐसे किसानों को भुगतान नहीं हो पाया है। वहीं अहेरी के उपप्रादेशिक कार्यालय के तहत किसानों का 1 करोड़ 37 लाख रुपए का भुगतान नहीं हो पाया है। गड़चिरोली और अहेरी कार्यालय के तहत करीब 200 किसानों का डेढ़ करोड़ रुपए का भुगतान नहीं होने से संबंधित किसानों को अब वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने प्रलंबितभुगतान तत्काल अदा करने की मांगआदिवासी विकास महामंडल से की है।
Created On :   8 April 2025 4:32 PM IST