- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गडचिरोली के जंगल में मिलने वाले...
Gadchiroli News: गडचिरोली के जंगल में मिलने वाले फलों की बिक्री से ग्रामीणों का हो रहा गुजारा

- जंगल में मिलनेवाला रानमेवा टेंभरु बाजार में
- काफी पसंद कर रहे हैं लोग
- बड़ी मात्रा में खरीदकर ले जा रहे
Gadchiroli News गड़चिरोली जिले के आखिरी छोर पर बसी सिरोंचा तहसील की जंगल में मिलनेवाला रानमेवा टेंभरु सिरोंचा के बाजार में बिक्री के लिये उपलब्ध है। वहीं इस फल की बिक्री के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को रोजगार मिला है।
सिरोंचा तहसील के झिंगानुर, कोर्ला, कोपेला, रमेशगुडम आदि गांव परिसर में घना जंगल है। इस जंगल परिसर में बड़े पैमाने पर टेंभरु फल मिलता है। अधिकतर आदिवासी नागरिकों के लिये यह उत्पन्न का स्रोत बना हुआ है। झिंगानुर, कोरला, कोपेला, कर्जेली, पातागुडम से पेंडलाया, सोमनपल्ली, सोमनुर, रोमपल्ली, वेनलया, सिरकोंडा, बेजुरपल्ली, पर्सेवाडा, मुलेवाही आदि दुर्गम गांवों के आदिवासी बंधु जंगल से उक्त फल संकलन कर सिरोंचा के साप्ताहिक बाजार में बिक्री के लिये ला रहे हैं।
यह फल खाने में स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्य के लिये लाभदायक होकर इस फल से पाचनशक्ति बढ़ती है। विशेषत: इस फल में जीवनसत्व अ, मैग्नेशियम, जिंक इन पोषण द्रव्य का समावेश है। इस फल के माध्यम से मार्च से मई इन तीन माह में आदिवासियों को रोजगार प्राप्त होता है। वर्तमान में इस फल के माध्यम से अनेकों को रोजगार प्राप्त हुआ है।
समय पर बस चलाने की मांग : वर्तमान में रापनि के बसों का टाइम-टेबल बिगड़ने के कारण आवागमन करनेवाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अनेक बार बस समय पर नहीं पहुंचने के कारण यात्रियों को घंटों तक बसों की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। वर्तमान स्थिति में ग्रीष्मकाल के दिन शुरू होने के कारण यात्रियों को होनेवाली परेशानियों को गंभीरता से लेकर समय पर बसों का परिचलन समय पर करने की मांग जिले के यात्री द्वारा की जा रही है।
Created On :   4 April 2025 4:16 PM IST