Gadchiroli News: भूमि संबंधी सेवाओं को और बेहतर और सुलभ बनाएगा भू-प्रमाण केंद्र

भूमि संबंधी सेवाओं को और बेहतर और सुलभ बनाएगा भू-प्रमाण केंद्र
  • गड़चिरोली के भूमि अभिलेख कार्यालय में हुआ शुभारंभ
  • कार्यालयों की लंबी कतार से मिलेगा छुटकारा

Gadchiroli News किसानों और आम नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण माने गये सात-बारा प्रमाणपत्र, जमीन का नक्शा आदि पाने के लिए पहले लोगों को संबंधित पटवारी अथवा राजस्व कार्यालय में पहुंचना पड़ता था। कार्यालयों की लंबी कतार में खड़ा होकर यह प्रमाणपत्र प्राप्त करना पड़ता था। लोगों को हो रही इस असुविधा का निवारण करने के लिए राज्य सरकार ने सभी जिला मुख्यालयों में भू-प्रणाम केंद्र शुरू करने का निर्णय लिया था।

इसी के तहत शुक्रवार, 4 अप्रैल को गड़चिरोली के भूमि अभिलेख कार्यालय में भू-प्रमाण केंद्र आरंभ किया गया है। इस केंद्र के माध्यम से भूमि संबंधित सेवाओं को और अधिक बेहतर और सुलभ बनाने की नीति बनायी गयी है। लोगों को इस केंद्र में पहुंचकर चंद मिनटों में ही सातबारा प्रमाणपत्र , जमीन का कलर नक्शा समेत अन्य प्रमाणपत्र मिलेंगे। शुक्रवार को गड़चिरोली के निवासी उपजिलाधिकारी सुनिल सूर्यवंशी के हाथों इस भू-प्रमाण केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस समय गड़चिरोली के भूमि अभिलेख विभाग की अधीक्षिका नंदा आंबेकर, उपाधीक्षक योगेश कांबले, जिला सूचना अधिकारी गजानन जाधव आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।

भू-प्रणाम केंद्र के शुभारंभ के पहले ही दिन चुरमुरा गांव निवासी मनोहर नानाजी राऊत और रत्नमाला पत्रू लोणारे को स्वामित्व योजना के तहत प्रतिनिधिक स्वरूप में सनद का वितरण किया गया। लाभार्थियों को इस केंद्र में पहुंचकर नाममात्र शुल्क अदा करना होगा। जिसके बाद केंद्र के माध्यम से संबंधित लाभार्थी को आवश्यक प्रमाणपत्र कम्प्यूटरीकृत रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। यह केंद्र सेतु सुविधा केंद्र की तरह ही बनाया गया है। इस केंद्र के चलते अब लोगों को किसी भी कर्मचारी अथवा कार्यालय में पहुंचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस भू-प्रणाम केंद्र का अधिकाधिक संख्या में लाभ उठाने का आह्वान भूमि अभिलेख विभाग की अधीक्षिका नंदा अांबेकर ने किया है।

Created On :   5 April 2025 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story