Gadchiroli News: गोंडवाना यूनिवर्सिटी में शिक्षा शुल्क वृद्धि से विद्यार्थियों में रोष

गोंडवाना यूनिवर्सिटी में शिक्षा शुल्क वृद्धि से विद्यार्थियों में रोष
  • विभिन्न कॉलेज के विद्यार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने कुलगुरु को सौंपा ज्ञापन
  • शिक्षा शुल्क में अचानक वृद्धि से चिंता में घिरे पालक

Chandrapur News किसी न किसी कारण को लेकर विवादों में रहनेवाली गोंडवाना विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के मध्य में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए शिक्षा शुल्क में अचानक वृद्धि करने से छात्र-छात्राओं में भारी असंतोष है।

गोंडवाना विश्वविद्यालय से संलग्नित कॉलेजों के गरीब छात्र-छात्राएं आर्थिक संकट में आकर अपनी आगे की शिक्षा पूर्ण कैसे करें, इसको लेकर चिंतित है। हाल ही में विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष रघुवीर अहिर से भेंट कर उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा बढ़ाए गए शिक्षा शुल्क के बारे में जानकारी दी। उक्त शैक्षणिक शुल्क वृद्धि को गंभीरता से लेते हुए 25 मार्च को रघुवीर अहिर ने भाजयुमो के पदाधिकारी और विद्यार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रशांत बोकारे से मुलाकात कर फीस वृद्धि को रद्द करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

चर्चा करते हुए अहिर ने कहा कि शैक्षणिक सत्र के मध्य में की गई फीस वृद्धि विद्यार्थियों के साथ अन्याय है तथा विद्यार्थी हित में इस फीस वृद्धि को तुरंत रद्द कर विद्यार्थियों को राहत प्रदान करें। कुलपति डॉ. बोकारे ने प्रतिनिधिमंडल को इस संबंध में जल्द ही सकारात्मक उचित निर्णय लेंगे, ऐसा आश्वस्त किया है। गौरतलब है कि विगत दिनों गोंडवाना विश्वविद्यालय में हुई अधिसभा में सीनेट सदस्यों ने पिछले कुछ वर्षों से गोंडवाना िवश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या घटती जा रही है। वहीं, अच्छी शिक्षा के लिए स्थानीय छात्र-छात्राएं नागपुर, पुणे जैसे शहरों की ओर रुख कर रहे हंै। इन दोनों विषय पर चिंता व्यक्त की तथा घटती विद्यार्थियों की संख्या व दर्जेदार शिक्षा संबंध में उपाय योजना तैयार कर उस पर अमल करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है।

चंद्रपुर-गड़चिरोली के लिए बनी गोंडवाना विश्वविद्यालय यह आदिवासियों की शैक्षिक उन्नति के लिए बनाया गया था। लेकिन अचानक शिक्षा शुल्क में भारी वृद्धि करने से अब आदिवासी समुदायों के साथ-साथ अन्य गरीब छात्रा-छात्राअों के लिए भी शिक्षा महंगी हो गई है। इसको लेकर विद्यार्थियों में भारी असंतोष है।

Created On :   29 March 2025 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story