- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- जनसुनवाई में रोजगार, शिक्षा और...
Gadchiroli News: जनसुनवाई में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य का उठाया मुद्दा

- बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की रखी मांग
- विभिन्न कंपनियों ने प्रकल्प शुरू करने की तैयारी दर्शायी
Gadchiroli News आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित गड़चिरोली जिले में लौह उत्खनन पर आधारित विभिन्न कंपनियों ने प्रकल्प शुरू करने की तैयारी दर्शायी है। इस बीच मंगलवार, 25 मार्च को गड़चिरोली के जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन सभागृह में जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा की अध्यक्षता में अहेरी तहसील के ग्राम वड़लापेठ में प्रस्तावित सुरजागढ़ इस्पात प्राइवेट लिमिमेट कंपनी के पर्यावरण विषय पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
इन जनसुनवाई में वड़लापेठ परिसर के नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्शाते हुए इस परियोजना को अपना समर्थन घोषित किया है। वहीं, परियोजना के पूर्ण होने पर क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के अलावा विभिन्न प्रकार के बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग रखी है। जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित इस जनसुनवाई में अहेरी के विधायक धर्मरावबाबा आत्राम, पूर्व विधायक डा. देवराव होली, दीपक आत्राम, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अजय कंकडालवार, राकांपा जिलाध्यक्ष रवींद्र वासेकर, महिला जिलाध्यक्ष डा. सोनल कोवे, भाजपा के रवींद्र ओल्लालवार, बबलू हकिम, हनुमंतू मडावी, डा. चरणजीतसिंह सलुजा, सीनेट सदस्य तनुश्री आत्राम, हर्षवर्धन आत्राम, खमनचेरू के सरपंच सायलु मडावी आदि उपस्थित थे।
इस जनसुनवाई में सरपंच, उपसरपंच, पुलिस पटेल और गांव के प्रतिष्ठित नागरिकों ने अपना पक्ष रखा। जनसुनवाई के माध्यम से स्थानीय बेरोजगारों को स्थायी रोजगार, विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की मांग की गयी। इस बीच सुरजागढ़ इस्पात कंपनी की ओर से वड़लापेठ परिसर में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन देने के बाद क्षेत्र के नागरिकों ने इस परियोजना का समर्थन किया। इस समय बड़ी संख्या में वड़लापेठ परिसर के नागरिक उपस्थित थे।
Created On :   26 March 2025 4:19 PM IST