- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- 1.30 लाख रुपए की रिश्वत मांगते...
Gadchiroli News: 1.30 लाख रुपए की रिश्वत मांगते वैद्यकीय अधिकारी धराया

- पहले वेतन देने के लिए मांगे थे डेढ़ लाख रुपए
- एसीबी ने की कार्रवाई
Gadchiroli News भामरागड़ तहसील अंतर्गत लाहेरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक कर्मचारी के 14 माह के वेतन काे अदा करने के लिए वैद्यकीय अधिकारी के हस्ताक्षर की जरूरत थी जिसके लिए वैद्यकीय अधिकारी डा.संभाजी भोकरे (36) ने 1 लाख 50 हजार रुपए की मांग की। लेकिन बात 1 लाख 30 हजार में तय हुई। इस संदर्भ में कर्मचारी ने 25 मार्च को एसीबी में शिकायत कर दी। इस कारण एसीबी ने बुधवार 26 मार्च को वैद्यकीय अधिकारी को गवाहों के समक्ष 1 लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगते हुए पकड़ लिया।
एसीबी की टीम ने आरोपी वैद्यकीय अधिकारी डा.संभाजी भोकरे (36) के खिलाफ गड़चिरोली पुलिस थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लाहेरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत वैद्यकीय अधिकारी डा.संभाजी भोकरे ने शिकायतकर्ता को 3 फरवरी 2025 और 25 मार्च 2025 को रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत देने की किसी भी प्रकार की चाह न होने की वजह से उसने एंटी करप्शन ब्यूरें अपनी शिकायत दर्ज की। शिकायतकर्ता के बकाया 14 माह के वेतन काे अदा करने के लिए वैद्यकीय अधिकारी के हस्ताक्षर की जरूरत थी जिसके लिए आरोपी वैद्यकीय अधिकारी भोकरे ने 1 लाख 50 हजार रुपए की मांग की थी। लेकिन शिकायतकर्ता 1 लाख 50 हजार रुपए नहीं देना चाहजा था।
बात 1 लाख 30 हजार रुपए में तय हुई। लेकिन कर्मचारी ने एसीबी में शिकायत कर दी। शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार 26 मार्च को वैद्यकीय अधिकारी को गवाहों के समक्ष 1 लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगते हुए पकड़ लिया। आरोपी भोकरे के खिलाफ गड़चिरोली पुलिस थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई एसीबी नागपुर के पुलिस अधीक्षक दिगंबर प्रधान, अपर पुलिस अधीक्षक सचिन कदम, अपर पुलिस अधीक्षक संजय पुरंदरे के मार्गदर्शन में पुलिस उपअधीक्षक चंद्रशेखर ढोले के निरीक्षण में पुलिस निरीक्षक संतोष पाटील, पुलिस निरीक्षक शिवाजी राठोड, सुनील पेद्दीवार, राजेश पदमगिरवार, किशोर जौंजारकर, स्वप्निल बांबोले, संदीप उडान, संदीप घोरमोडे, प्रवीण जुमनाके, हितेश जेट्टीवार, विद्या म्हशाखेत्री, ज्योत्सना वसाके, राजेश्वर कुमरे और कर्मियों ने की। मामले की अधिक जांच पुलिस निरीक्षक संतोष पाटील कर रहे हैं।
Created On :   27 March 2025 3:36 PM IST