- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- 272 गांवों ने पारित किया प्रस्ताव,...
Gadchiroli News: 272 गांवों ने पारित किया प्रस्ताव, शराब बंदी को समर्थन देने वालों को ही देंगे वोट
- शराब बिक्री को समर्थन देने वाले प्रत्याशी को गांव में प्रवेश नहीं देंगे
- 31 वर्षों से गड़चिरोली जिले में शराब बंदी का कानून लागू
Gadchiroli News आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले में अब विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अपने चरम पर पहुंच गयी हैं। तीनों विस क्षेत्र में उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। लेकिन इसी बीच जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने एक प्रस्ताव पारित करते हुए शराब बंदी को समर्थन देने वाले उम्मीदवार को ही वोट देने का फैसला लिया है। शराब बिक्री को समर्थन देने वाले प्रत्याशी को गांव में प्रवेश नहीं देने का निर्णय भी ग्रामवासियों ने लिया है। अब तक जिले के 272 गांवों के लोगों ने इस आशय के प्रस्ताव पारित किए हैं।
बता दें कि, पिछले 31 वर्षों से गड़चिरोली जिले में शराब बंदी का कानून लागू है। बावजूद इसके आज भी शहर और गांवों में धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है। शराब की बिक्री को रोकने के लिए मुक्तिपथ अभियान के माध्यम से गांव-गांव में शराब बंदी दल की स्थापना कर विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आने वाले 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए गड़चिरोली, अहेरी और आरमोरी क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होगी। इसके पूर्व मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई उम्मीदवार मतदाताओं को शराब का लालच देंगे। उनकी इस भूमिका को पहले ही भांपते हुए जिले के 272 गांवों के नागरिकों ने शराब को समर्थन देने वाले प्रत्याशी को साथ नहीं देने का निर्णय लिया है।
साथ ही ऐसे प्रत्याशी को गांव में प्रवेश भी नहीं देने का फैसला लिया है। मतदान के दिन शराब पीकर यदि कोई मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करने का प्रस्ताव ग्रामीणाें ने लिया है। ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के इस फैसले से विधानसभा चुनाव का प्रचार कालावधि और भी रोचक होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
Created On :   2 Nov 2024 4:02 PM IST