Chandrapur News: चंद्रपुर में जो बेचेगा शराब उसे नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

चंद्रपुर में जो बेचेगा शराब उसे नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
  • ग्राम सभा में लिया गया निर्णय
  • शराब सेवन से गांव का माहौल बिगड़ता जा रहा
  • महिलाओं ने सबक सिखाने कमर कसी

Chandrapur News सावली तहसील के चकपिरंजी गांव में अवैध शराब बिक्री जोरों पर शुरू है। अवैध शराब बिक्री के कारण गांव का माहौल बिगड़ता जा रहा है। गांव में हुई ग्राम सभा में यदि कोई शराब बेची तो सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। कोई दस्तावेज नहीं मिलेगा। ऐसा निर्णय लिया गया। उपसरपंच अरविंद भैसारे की अध्यक्ष में ग्राम सभा संपन्न हुई।

चकपीरंजी कार्यालय में ग्रामसभा रखी गई। ग्रामसभा में गांव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बिक्री के व्यवसाय शुरू है, शराब के कारण कई परिवार बर्बाद हुए। कईयों को अपनी जान गंवानी पड़ी। गांव में विवाद बढ़ गए। आनेवाली पीढ़ी का भविष्य में खतरे मे है। इस अवैध शराब बिक्री के कारण गांव के नागरिकों खासतौर पर महिला व स्कूली छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामसभा में गाव में अवैध शराब बंदी पर प्रस्ताव लिया गया। जिसमें जो गाव में शराब बेचेगा उसे किसी प्रकार के सरकारी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। कोई सरकारी दस्तालेज नहीं दिए जाएंगे। ऐसा प्रस्ताव लिया गया। यह प्रस्ताव ग्राम सभा में सर्वसहमति से से मंजूर हुआ।

यह ग्रामसभा उपसरपंच अरविंदजी भैसारे की अध्यक्षता में हुई। ग्रामसभा में गांव के पदाधिकारी मीना मिडावी, ग्रामसेवक खोब्रागडे, पुलिस पाटील ईश्वर मेश्राम, रोजगार सेवक चंद्रशेखर गुरनुले, विवादमुक्त अध्यक्ष रमेश दासरवार, महिला संगठन अध्यक्ष चैताली पुनेश्वर येल्लेट्टीवर, उपाध्यक्ष अश्विनी गणेश भोपये, कोषाध्यक्ष वैशाली सुरेंद्र चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रफुल निरुडवार, लक्ष्मण मंडरे, विनोद मडावी तथा गांव के पुरुष व महिला बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Created On :   5 Oct 2024 7:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story