- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- महाबोधि महाविहार की मुक्ति के लिए...
Chandrapur News: महाबोधि महाविहार की मुक्ति के लिए चंद्रपुर में निकला शांति मार्च

- बौद्ध उपासक-उपासिकाओं की रही उपस्थिति
- नमो बुद्धाय, जय भीम के उद््घोष से गूंज उठा शहर
Chandrapur News बुद्धगया महाविहार मुक्ति आंदोलन समिति अंतर्गत समता सैनिक दल भारतीय बौद्ध महासभा साथ ही आंबेडकरी आंदोलन के सभी राजनीतिक सामाजिक धार्मिक संगठनों के प्रयासों से जिले के बौद्ध विहार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में बुद्धगया महाबोधी महाविहार मुक्ति के लिए चंद्रपुर जिला स्तरीय शांतिमोर्चा निकाला गया।
सर्वप्रथम डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले को अभिवादन कर जिलाधिकारी कार्यालय पर यह शांति मोर्चा निकाला गया। जिसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा बिहार राज्य के मुख्यमंत्री को निवेदन देकर बौद्धगया महाविहार व्यवस्थापन का बीटी एक्ट 1949 रद्द कर बुद्धगया महाबोधि महाविहार भारतीय भिक्कुसंघ तथा भारतीय बौद्ध जनताको देने की मांग निवेदन में की गई। मोर्चे में ज्ञानज्योति महाथेरो, अनिरुद्ध थेरो तथा भिक्कु संघ की उपस्थिति रही।
शांतिमोर्चा का रुपांतर सभा में हुआ। सभा के अध्यक्षस्थान पर समता सैनिक दल के मार्शल अशोक टेंभरे, प्रवीण हेमचंद्र खोब्रागडे, किशोर तेलतुमडे, आनंद वनकर, संदीप सोनोने, अनंत बाबरे, अशोक फुलझेले, धम्मदीप मेश्राम, उज्वला खोब्रागडे, रुपेश वालकोंडे, प्रफुल भगत, देशक खोब्रागडे, प्रतीक डोर्लीकर, एड. राजस खोब्रागडे, निर्मला नगराले, गीता रामटेके, दिलीप डांगे, बनाई के राजेश जनबंधु, किशोर सावणे, चेतन उंदिरवाडे, दिलीप वावरे, राजूभाऊ खोब्रागडे, न.भा.वाघमारे, तनुजा रायपुर, राजकुमार जवादे, डॉ. टी डी कोसे, राजेश वनकर, एड. रवींद्र मोटघरे, हरिदास देवगडे, सुरेश नारनवरे, सुनील पाटील, मुन्ना आवले, ज्योति सहारे आदि उपस्थित थे।
Created On :   26 April 2025 4:29 PM IST