Chandrapur News: वेकोलि के प्रकल्प पीड़ितों के साथ विधायक ने किया रास्ता रोको आंदोलन

वेकोलि के प्रकल्प पीड़ितों के साथ विधायक ने किया रास्ता रोको आंदोलन
  • पीड़ित किसानों को मुआवजा और नौकरी की मांग
  • पुर्नवास का आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन समाप्त

Chandrapur News वेकोलि बल्लारपुर क्षेत्र के अंतर्गत राजुरा तहसील में स्थित ओपनकास्ट माइन के लिए अनेक किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई। किंतु कोई न कोई कारण सामने कर पीड़ितों को मुआवजा और नौकरी से वंचित रखा जा रहा है। इसके खिलाफ साेमवार, 21 अप्रैल की सुबह 10 बजे से क्षेत्रीय विधायक देवराव भोंगले की अगुवाई में कोल परिवहन रोक दिया। जिसके चलते मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। अंतत: सीजीएम के नौकरी और प्रदूषण ग्रस्त गांव के पुनर्वास के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया।

पीड़ित किसानों को मुआवजा और नौकरी की मांग के लिए 19 अप्रैल को क्षेत्रीय सीजीएम कार्यालय में वेकोलि डायरेक्टर पांडे के साथ शाम 4 से रात 1 बजे सभी मुद्दों पर विचार विमर्श किया। इसके साथ ही वेकोलि के वरिष्ठ अधिकारी और सीजीएम स्वयं सास्ती गांव में हो रहे प्रदूषण और ब्लास्टिंग से नागरिकों को होने वाली परेशानी का निरीक्षण कर उपाय योजना का भरोसा दिया। जिन किसानों की भूमि खानों के लिए अधिग्रहित की उन किसान परिवार के सदस्यों को नौकरी का भरोसा दिया गया था, किंतु आज भी अनेक किसान और उनके आश्रित नौकरी से वंचित है इससे पीड़ितों में तीव्र असंतोष व्याप्त है। इसलिए आज सुबह 10 बजे विधायक ने वेकोलि के खिलाफ रास्ता रोको आंदोलन किया जिससे कोल डिस्पैच ठप पड़ गया और सडक के दोनों दिशा में वाहनों की कतार लग गयी।

यह ज्ञात होने पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक इलियास हुसैन ने नागपुर के अधिकारियों से चर्चा कर दो महीने में 99 प्रकल्प पीडितों को नौकरी, प्रदूषण ग्रस्त सास्ती, पवनी और कोलगांव के पुर्नवास का आश्वासन दिया। जिसके बाद आंदोलन समाप्त कर दिया। आंदोलन में भाजपा जिला महामंत्री विवेक बोढे, राजुरा तहसील अध्यक्ष सुनील उरकुडे, तहसील महामंत्री वामन तुराणकर, दिलीप गिरसावले, बालनाथ वडस्कर के साथ भारी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता और प्रकल्प पीडित किसान शामिल थे।

Created On :   22 April 2025 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story